पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और वन एंव पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव अपनी गतिविधियों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. कभी पूजा-पाठ तो कभी अपने बयानों के कारण मीडिया में छाए रहते हैं. आज तेज प्रताप यादव विधानसभा बजट सत्र में शामिल होने के लिए साइकिल से पहुंच गए. जिसके बाद उन्हें मीडिया वालों ने घेर लिया और उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही.
ये भी पढ़ेंः Tej Pratap Yadav: साइकिल से ऑफिस पहुंचे तेज प्रताप यादव, बोले- 'नेताजी के साथ सपने में भी साइकिल चलाई'
साइकिल चलाने का मकसद पर्यावरण संरक्षणः आपको बता दें कि इससे पहले भी तेज प्रताप साइकिल से अपने कार्यालय जाने के लिए चर्चा में रहे थे. एक बार फिर वो साइकिल से विधानसभा पहुंचे हैं. साइकिल से विधानसभा पहुंचने के बाद तेज प्रताप ने कहा कि बीजेपी के विधायक भी पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए साइकिल चलाएं. उन्होंने ये भी कहा साइकिल चलाने के पीछे मकसद पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है, इससे स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है.
"हम बीजेपी के विधायकों से भी कहते हैं कि वो साइकिल से सवारी करें. इससे पर्यावरण को भी फायदा होगा. पर्यावरण को बचाने के लिए साइकिल से ही हमें एक जगह से दूसरी जगह जाना चाहिए, जिससे पर्यावरण सुरक्षित रह सके"- तेज प्रताप यादव , वन एंव पर्यावरण मंत्री
साइकिल की सवारी पर दिया जोरः दरअसल जब से महागठबंधन की सरकार बनी है और तेज प्रताप यादव को वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेदारी मिली है लगातार पर्यावरण संरक्षण पर जोर दे रहे हैं. पेड़ पौधा लगाने की पहल कर रहे हैं और साइकिल चलाने पर भी जोर दे रहे हैं. साइकिल से कभी कार्यालय जाते हैं तो अब विधानसभा भी पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि सभी को साइकिल की सवारी पर जोर देना चाहिए.
तेज प्रताप के सपने में आए थे मुलायम सिंहः आपको बता दें कि इससे पहले 22 फरवरी को तेज प्रताप यादव साइकिल से अपने कार्यालय भी पहुंचे थे. तब उन्होंने बताया था कि यूपी के दिवंगत सीएम मुलायम सिंह यादव उनके सपने में आए थे, जिनके साथ उन्होंने उनके गांव सैफई में साइकिल भी चलाई थी. इसलिए अब वो साइकिल से ही चलेंगे और सबसे अपील भी कर रहे हैं कि लोग साइकिल का इस्तेमाल ज्यादा करें. ताकि इससे पर्यावरण को फायदा हो. तेजप्रताप ने ये भी बताया था कि नेता जी ने उनके काम की काफी तारीफ भी की है.