पटना: बिहार का वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग एक खास पौधे को प्रमोट कर रहा है. इस बात की जानकारी पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को दी है. ईटीवी भारत के साथ बातचीत में मंत्री ने कहा कि इस पौधे के जरिए न सिर्फ पर्यावरण को शुद्ध किया जा सकता है, बल्कि बड़ी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध कराया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: विधान परिषद से ग्रामीण विभाग विभाग का बजट पास, मंत्री ने कहा-विपक्ष करे सरकार का सहयोग
संसबेरिया पौधे से वातावरण होगा शुद्ध
जी हां हम बात कर रहे हैं संसबेरिया के पौधे की. यह पौधा अपने आसपास बेहद तेजी से कार्बन को सोखता है. जिससे पर्यावरण शुद्ध होता है. यह पौधा ज्यादा महंगा भी नहीं है. मंत्री नीरज कुमार सिंह का दावा है कि इस पौधे को बिहार में प्रचलित करने से पर्यावरण शुद्ध होगा. इस पौधे को गुलदस्ता कते रूप में आसान तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे हर घर में यह पौधा पहुंच सके. यदि यह पौधा गमले में बेचा जाएगा तो गमले के जरिए बाहर के लोगों को भी रोजगार मिलेगा. गमले पर मधुबनी की पेंटिंग भी कराई जाएगी. इससे भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
मुख्यमंत्री को दिया गया गिफ्ट
बिहार के पर्यावरण विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री को भी यह पौधा गिफ्ट किया गया है. इसके अलावा बजट सत्र के दौरान विभाग की ओर से बड़ी संख्या में संसबेरिया का पौधा विधान मंडल के सदस्यों और अन्य लोगों को गिफ्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें: HC ने महिला शौचालयों की स्थिति की जांच के लिए बनाई टीम, 1 सप्ताह में देना होगा रिपोर्ट
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने किया समझौता
बिहार कार्बन उत्सर्जन के लिए विशेष प्रयास कर रहा है. जिसके तहत यूएनईपी के साथ बिहार के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक समझौता भी किया है. यदि इस पौधे का बड़े पैमाने पर बिहार में कारोबार होता है तो न सिर्फ लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि कार्बन की मात्रा पर्यावरण में काम करने में बड़ी सहायता मिलेगी.
जो कल्चर इन दिनों बाजारों में चल रहा है कि लोग बड़ा-बड़ा बुके लेकर एक-दूसरे को देते हैं. फिर अगले दिन उसे बाहर फेंकना पड़ता है. मैं लोगों को एक संदेश देना चाहता हूं कि सभी लोग संसबेरिया का पौधा लगाए और एक-दूसरे को दें. जिससे घर में फ्रेश हवा आएगा और वातावरण भी शुद्ध होगा. साथ ही साथ लोगों को रोजगार बी उपलब्ध हो सकेगा. -नीरज कुमार सिंह, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री