पटना: खालसा पंथ के 322वें स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय अखण्डपाठ की समाप्ति विशेष दिवान और सामूहिक अरदास के साथ हो गई. प्रमुख जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर मस्कीन ने खालसा पंथ के 322वें स्थापना दिवस पर पूरे देशवासियों को बधाई दी.
ये भी पढ़ें- पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबन्धक कमिटी की बैठक, सरकार से बुनियादी सुविधा की मांग
तीन दिवसीय अखण्डपाठ का समापन
खालसा पंथ के 322वें स्थापना दिवस के मौके पर्व आयोजित तीन दिवसीय अखण्डपाठ तख्त साहिब में सामूहिक अरदास के बाद समाप्त हुआ. जहां कोविड संक्रमण को देख बाहरी श्रद्धालुओं के लिये प्रबंधक कमेटी की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई. लेकिन सिक्ख धर्म मर्यादा के नियमानुसार तख्त साहिब में 23 लोगों को अमृत पान करवाकर परम्परा का पालन किया गया.
खालसा पंथ का स्थापना दिवस
कार्यक्रम के मौके पर प्रमुख जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर मस्कीन ने सभी देश वासियों को खालसा पंथ के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश में अभी कोरोना का संक्रमण फैला है. आप सभी घर में ही रहकर गुरु महाराज को याद करें. बहुत जल्द गुरु महाराज की कृपा से कोरोना का खात्मा हो जाएगा. इसके लिये तख्त साहिब में अरदास और सामूहिक भजन कीर्तन किये जा रहे हैं.