हाजीपुरः हाजीपुर शहर में रोज-रोज लगने वाले भीषण जाम से छुटकारा के लिए 4 जनवरी से नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया. अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद के दर्जनों कर्मचारी और नगर थाना के पुलिस जेसीबी और ट्रैक्टर के साथ गांधी चौक पहुंचे. जहां अतिक्रमण कर बनाए गए दुकान को तोड़ना शुरू हुआ. जैसे ही अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हुआ, गांधी चौक से लेकर त्रिमूर्ति चौक तक अफरा-तफरी मच गई. छोटे दुकानदार खासकर ठेला और फुटपाथ पर बेचने वाले दुकानदार सामान लेकर इधर-उधर भागते रहे.
जेसीबी ने गिराए दुकान व मकान
गांधी चौक से लेकर त्रिमूर्ति चौक तक अतिक्रमण में बनाए गए जो भी मकान और दुकान थे, सभी को जेसीबी मशीन से ढाह दिया गया. मकान तोड़ने के दौरान स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई. पुलिसकर्मी और नगर परिषद के कर्मचारी अतिक्रमण में बनाए गए मकान और दुकान को तोड़ते रहे. अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों ने बताया कि बिना सूचना के नगर परिषद द्वारा तोड़ना शुरू कर दिया गया. सामान निकालने तक का मौका नहीं दिया गया. इससे लाखों रुपए की समान बर्बाद हो गया. निजी जमीन में बने मकान भी तोड़ दिए गए.
9 जनवरी तक चलेगा आभियान
बहरहाल नगर परिषद के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत गांधी चौक से त्रिमूर्ति चौक तक जो भी मकान और दुकान अतिक्रमण में बनाए गए थे. सभी को तोड़ दिया गया. वहीं नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने बताया कि 4 जनवरी से शुरू हुआ अभियान 9 जनवरी तक चलेगा और शहर के गांधी चौक से शुरू हुआ या अभियान रामाशीष चौक, अंजानपीर चौक जदुआ राजेंद्र चौक, सिनेमा रोड समेत हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र के पूरे क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जाएगा.