पटना (मसौढ़ी): सड़कों पर आये दिन लग रहे महाजाम को लेकर हर तबका परेशान दिख रहा है. ऐसे मे डीएम के आदेश पर राजधानी पटना समेत मसौढ़ी में अतिक्रमण के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
दुकानदारों को दी चेतावनी
मसौढ़ी में सड़कों और फुटपाथ के दोनों ओर लगे अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. फुटपाथ पर लगे सब्जी दुकान और गुमटी को भी हटाया गया. साथ ही फुटपाथ पर बने पक्के निर्माण कार्य को भी बुलडोजर से तोड़ा गया. सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए फुटपाथ छोड़ कर दुकान चलाने की चेतावनी दी गई है.
क्या कहते हैं एसडीएम
एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि मसौढ़ी में इन दिनों जाम की बहुत गंभीर समस्या बनी हुई है. सड़कों पर यातायात बाधित रहती है. जिसको लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर बुलडोजर चलाया जा रहा है.