ETV Bharat / state

पटना: नाला की सफाई के दौरान मिली शराब की खाली बोतलें, शराबबंदी के दावे की खोल रहीं पोल - पूर्ण शराबबंदी

सफाईकर्मी ने कहा कि लोग शराब की बोतलों को पॉलिथीन में बांधकर फेंक देते हैं. जिसके कारण नाले ब्लॉक हो जाते है.

बिहार में शराबबंदी
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 12:53 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 1:40 PM IST

पटना: शहर के बेली रोड से सटे समनपुरा इलाके के वार्ड नंबर 5 से मिली कुछ तस्वीरें सरकार की ओर से राज्य में पूर्ण शराबबंदी के दावे को खोखला साबित करती है. इलाके में नाले की उड़ाही के दौरान कचड़े से ढेर से खाली शराब की बोतलें निकल कर सामने आई हैं.

सरकार के दावे पड़ रहे खोखले
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर राजधानी की गलियों की साफ-सफाई की जा रही है. सड़क पर थोड़ी सी भी जलजमाव की स्थिति पैदा न हो, इसके लेकर गलियों के नाली की उड़ाही हो रही है. ऐसे में बेली रोड के पास समनपुरा इलाके की गलियों में नाली का साफ-सफाई के दौरान हजारों की तादाद में शराब की खाली बोतलें मिली. जो सरकार की शराबबंदी के दावे को मुंह चिढ़ा रही है.

नाले उड़ाही के दौरान मिली शराब की खाली बोतलें

नाले हो जाते हैं ब्लॉक
समनपुरा इलाके में रहने वाले फिरोज अहमद बताते हैं कि हर तीन महीने में नगर निगम के सफाई कर्मियों की ओर से नाली की उड़ाही होती है. जिसमें से हर बार ऐसा ही दृश्य देखने को मिलता है. नाली की उड़ाही के बाद जब कचड़ा निकला जाता है तो उसमें सिर्फ और सिर्फ शराब की बोतलें ही नजर आती हैं. वहीं, सफाईकर्मी ने कहा कि लोग पॉलिथीन में बांधकर बोतलों को फेंक देते हैं. जिसके कारण नाले में ब्लॉकेज की समस्या अक्सर आते रहती है.

पटना: शहर के बेली रोड से सटे समनपुरा इलाके के वार्ड नंबर 5 से मिली कुछ तस्वीरें सरकार की ओर से राज्य में पूर्ण शराबबंदी के दावे को खोखला साबित करती है. इलाके में नाले की उड़ाही के दौरान कचड़े से ढेर से खाली शराब की बोतलें निकल कर सामने आई हैं.

सरकार के दावे पड़ रहे खोखले
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर राजधानी की गलियों की साफ-सफाई की जा रही है. सड़क पर थोड़ी सी भी जलजमाव की स्थिति पैदा न हो, इसके लेकर गलियों के नाली की उड़ाही हो रही है. ऐसे में बेली रोड के पास समनपुरा इलाके की गलियों में नाली का साफ-सफाई के दौरान हजारों की तादाद में शराब की खाली बोतलें मिली. जो सरकार की शराबबंदी के दावे को मुंह चिढ़ा रही है.

नाले उड़ाही के दौरान मिली शराब की खाली बोतलें

नाले हो जाते हैं ब्लॉक
समनपुरा इलाके में रहने वाले फिरोज अहमद बताते हैं कि हर तीन महीने में नगर निगम के सफाई कर्मियों की ओर से नाली की उड़ाही होती है. जिसमें से हर बार ऐसा ही दृश्य देखने को मिलता है. नाली की उड़ाही के बाद जब कचड़ा निकला जाता है तो उसमें सिर्फ और सिर्फ शराब की बोतलें ही नजर आती हैं. वहीं, सफाईकर्मी ने कहा कि लोग पॉलिथीन में बांधकर बोतलों को फेंक देते हैं. जिसके कारण नाले में ब्लॉकेज की समस्या अक्सर आते रहती है.

Intro:कहने को तो बिहार में शराबबंदी है लेकिन आए दिन कई तस्वीरें बिहार में शराबबंदी के दावे को खोखला साबित करते रहती है. राजधानी पटना में जब भी मोहल्लों के गलियों में नाली की उड़ाही होती है, उड़ाही के बाद जो तस्वीरें सामने आती हैं वह सरकार की शराबबंदी के दावे को मुंह चिढ़ाती है.


Body:लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर राजधानी पटना की गलियों में साफ-सफाई का दौर चल रहा है और सड़क पर थोड़ी भी जलजमाव की स्थिति ना हो इसके लिए गलियों के नाली की उड़ाई कराई जा रही है. पटना के वार्ड नंबर 5 में बेली रोड से सटे समनपुरा इलाके के गलियों में नाली उड़ाई के बाद कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई जो सरकार के प्रदेश में शराबबंदी के दावे को मुंह चिढ़ाते हुए दिखाई पड़े. नाले की उड़ाही के बाद हजारों की तादाद में शराब की खाली बोतलें निकली.


Conclusion:समनपुरा इलाके के स्थानीय फिरोज अहमद बताते हैं कि हर तीन महीने में नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा नाली की उड़ाही होती है और हर बार ऐसा ही दृश्य सामने आता है. नाली की उड़ाई के बाद जब कचरी निकलते हैं तो उसमें सिर्फ और सिर्फ शराब की बोतलें ही नजर आती हैं. उन्होंने कहा कि सरकार दावा करती है कि प्रदेश में शराब बंदी है लेकिन अगर शराब बंदी है तो फिर हर 3 महीने पर उड़ा ही के बाद कैसे इतनी भारी मात्रा में शराब की खाली बोतलें निकलती है यह सरकार के दावे पर प्रश्न चिन्ह है. नाले की सफाई कर रहे मजदूर ने कहा कि वह जब सफाई करते हैं तब नाली से शराब की खाली बोतले भारी संख्या में निकलती है. सफाई कर्मी ने बताया कि लोग पॉलिथीन में बांधकर बोतल को फेंक देते हैं. सफाई कर्मी ने कहा कि शराब की खाली बोतलें नाली में फेंके जाने के कारण ही सबसे अधिक हाल के दिनों में नाले में ब्लॉकेज की समस्या उत्पन्न हो रही है.
Last Updated : Nov 1, 2019, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.