ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों को पटना में प्रदान किया गया रोजगार नियुक्ति पत्र - Industrial Innovation Plan

पटना के छज्जू बाग स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में प्रवसी मजदूरों को रोजगार नियुक्ति पत्र बांटा गया. मौके पर मौजूद जिलाधिकारी ने बताया की रोजगार नियोजन सह परामर्श शिविर लगाकर बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार सृजित करने के लिए नियुक्ति पत्र निर्गत किया जा रहा है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 6:09 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 10:38 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण काल के दौरान बिहार से बाहर रहने वाले लाखों प्रवासी मजदूर लौटकर वापस बिहार आ गए हैं. इस दौरान बिहार सरकार ने सभी प्रवासी मजदूरों के लिए मुकम्मल रोजगार सृजन की बातें भी कही थी. इसी क्रम में शनिवार को कुल 61 प्रवासी मजदूरों को जिलाधिकारी कुमार रवि के हाथों रोजगार नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.

पटना
जिलाधिकारी कुमार रवि

दरअसल, पटना के छज्जू बाग स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में प्रवसी मजदूरों को रोजगार नियुक्ति पत्र बांटा गया. मौके पर मौजूद जिलाधिकारी ने बताया की रोजगार नियोजन सह परामर्श शिविर लगाकर बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार सृजित करने के लिए नियुक्ति पत्र निर्गत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां पहुंचे श्रमिकों को आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से रोजगार सृजन करने की जानकारी भी दी जा रही है.

'जिला प्रशासन ने बनाई श्रमिकों की सूची'
कुमार रवि ने बताया कि बाहर से आए हुए मजदूरों की दक्षता के हिसाब से सूची बनाई जा रही है. विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों से संपर्क कर सूची के अनुसार कार्यकारी एजेंसी या फिर निजी उद्योग में श्रमिकों को काम दिलवाया जाएगा. साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे प्रवासी मजदूरों को औद्योगिक नव परिवर्तन योजना के तहत रोजगार सृजित करने के अवसर दिए जा रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'श्रमिकों के लिए रोजगार सृजन के अवसर'
जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि दरअसल आज इस कार्यक्रम में कुल 381 लोगों को बुलाया गया. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग मानकों को पूरा करने के उद्देश्य से कार्यक्रम में बदलाव कर केवल 61 लोगों को ही रोजगार नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हर हफ्ते जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर आयोजित किया जाएगा. जहां श्रमिकों को रोजगार सृजन के अवसर प्रदान किए जाएंगे.

पटना: कोरोना संक्रमण काल के दौरान बिहार से बाहर रहने वाले लाखों प्रवासी मजदूर लौटकर वापस बिहार आ गए हैं. इस दौरान बिहार सरकार ने सभी प्रवासी मजदूरों के लिए मुकम्मल रोजगार सृजन की बातें भी कही थी. इसी क्रम में शनिवार को कुल 61 प्रवासी मजदूरों को जिलाधिकारी कुमार रवि के हाथों रोजगार नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.

पटना
जिलाधिकारी कुमार रवि

दरअसल, पटना के छज्जू बाग स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में प्रवसी मजदूरों को रोजगार नियुक्ति पत्र बांटा गया. मौके पर मौजूद जिलाधिकारी ने बताया की रोजगार नियोजन सह परामर्श शिविर लगाकर बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार सृजित करने के लिए नियुक्ति पत्र निर्गत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां पहुंचे श्रमिकों को आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से रोजगार सृजन करने की जानकारी भी दी जा रही है.

'जिला प्रशासन ने बनाई श्रमिकों की सूची'
कुमार रवि ने बताया कि बाहर से आए हुए मजदूरों की दक्षता के हिसाब से सूची बनाई जा रही है. विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों से संपर्क कर सूची के अनुसार कार्यकारी एजेंसी या फिर निजी उद्योग में श्रमिकों को काम दिलवाया जाएगा. साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे प्रवासी मजदूरों को औद्योगिक नव परिवर्तन योजना के तहत रोजगार सृजित करने के अवसर दिए जा रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'श्रमिकों के लिए रोजगार सृजन के अवसर'
जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि दरअसल आज इस कार्यक्रम में कुल 381 लोगों को बुलाया गया. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग मानकों को पूरा करने के उद्देश्य से कार्यक्रम में बदलाव कर केवल 61 लोगों को ही रोजगार नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हर हफ्ते जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर आयोजित किया जाएगा. जहां श्रमिकों को रोजगार सृजन के अवसर प्रदान किए जाएंगे.

Last Updated : Jul 20, 2020, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.