पटना: नगर निगम के चतुर्थवर्गीय सफाई कर्मी आज से अनिश्चितकाल हड़ताल पर हैं. अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर वह पिछले कई दिनों से लगातार निगम से वार्ता भी कर रहे थे. लेकिन निगम प्रशासन की तरफ से उन्हें कुछ आश्वासन नहीं मिला. इसको लेकर आज से वह अनिश्चितकाल हड़ताल पर चले गए हैं. यह हड़ताल नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के आवाहन पर बुलाया गया है. जिसमें सभी चतुर्थवर्गीय कर्मचारी शामिल हुए हैं.
सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप
पटना नगर निगम कंकड़बाग अंचल कार्यालय के बाहर नगर निगम के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने सुबह से ही हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान अंचल कार्यालय का गेट भी बंद रखा और निगम प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जब तक मांगों को निगम प्रशासन नहीं मान लेता, तब तक सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप रहेगी. साथ ही सफाई कर्मियों ने कहा कि अभी तक 4 से 5 महीना हो गए. लेकिन निगम ने वेतन नहीं दिया. जिसकी वजह से उनके बच्चों की पढ़ाई ठप हो गई है.
ये भी पढ़ें:मानव श्रृंखला में शामिल लोगों की संख्या को लेकर झूठ का पुलिंदा बाध रही सरकार : RJD
'दैनिक वेतन बढ़ाया जाए'
सभी कर्मचारियों का कहना है कि हमारा दैनिक वेतन बढ़ाया जाए. प्रतिदिन का वेतन 600 रूपये किया जाए. बता दें कि पूरे पटना नगर निगम में लगभग 6000 से अधिक चतुर्थवर्गीय सफाई कर्मी काम करते हैं. जो आज से अनिश्चित काल हड़ताल पर चले गए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि निगम शहर की सफाई कैसे कराएगी.