ETV Bharat / state

नियोजित शिक्षकों ने मांगा राजकीय शिक्षक का दर्जा, बोले- हमारे साथ नहीं हुआ न्याय - primary school

इस बैठक में सरकार और आला अधिकारियों से मांग की गई कि नियोजित शिक्षकों के लिए समुचित सेवा शब्द बनाइए और हमें राजकीय शिक्षक का दर्जा दीजिए.

शिक्षक संघ के पदाधिकारी
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 11:37 PM IST

पटना: समान काम समान वेतन और नियोजित शिक्षकों को राजकीय शिक्षक का दर्जा देने की मांग जारी है. इसी क्रम में पटना के आईएमए हॉल में परिवर्तनकारी प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से बैठक बुलाई गई. इस बैठक में शिक्षकों ने अपने विचारों से शिक्षक संघ अध्यक्ष को अवगत कराया और अगली बैठक में अनुशासन समिति बनाए जाने की बात कही गई.

इस बैठक में सरकार और आला अधिकारियों से मांग की गई कि नियोजित शिक्षकों के लिए समुचित सेवा शब्द बनाइए और हमें राजकीय शिक्षक का दर्जा दीजिए. बैठक में कहा गया कि जिन महिलाओं का स्थानांतरण नहीं हो रहा है, और जिनके परिवार बिखर रहे हैं. उनके गृह जिला में उनके पदस्थापन की कार्रवाई की जाए. महिलाओं को उनके गृह जिला में स्थानांतरण की सुविधा दी जाए.

शिक्षक संघ के पदाधिकारी

आंदोलन के लिए रणनीति
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर बृजवासी ने बताया कि हम लोगों ने यह बैठक समान की रणनीति को लेकर की. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने यह तय किया है कि हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि आप शिक्षकों के साथ प्रतिशोधात्मक भावना से कार्रवाई ना करें.

प्रधान सचिव का बयान तानाशाही
उन्होंने कहा कि अभी प्रधान सचिव आरके महाजन साहब का पहले बयान आया था, कि हम नियोजित शिक्षकों के आंदोलन को कुचल देंगे. यह एक तानाशाही जैसा शब्द है. उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र है और बिहार के संसाधनों पर यहां के शिक्षकों का भी उतना ही अधिकार और हक है जितना यहां के राजनीतिज्ञों का है.

नियोजित शिक्षकों के साथ नहीं हुआ न्याय
उन्होंने कहा कि बेशक हम लोगों की सुप्रीम कोर्ट की पहली सीढ़ी पर हार हुई है. लेकिन अभी आगे दो सीढ़ियां बची हुई हैं. सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय को अंतिम निर्णय नहीं माना जा सकता और यह अंतिम लड़ाई नहीं है. और ना ही यह अंतिम निर्णय है. हम लोगों के साथ समुचित न्याय नहीं हुआ है.

पटना: समान काम समान वेतन और नियोजित शिक्षकों को राजकीय शिक्षक का दर्जा देने की मांग जारी है. इसी क्रम में पटना के आईएमए हॉल में परिवर्तनकारी प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से बैठक बुलाई गई. इस बैठक में शिक्षकों ने अपने विचारों से शिक्षक संघ अध्यक्ष को अवगत कराया और अगली बैठक में अनुशासन समिति बनाए जाने की बात कही गई.

इस बैठक में सरकार और आला अधिकारियों से मांग की गई कि नियोजित शिक्षकों के लिए समुचित सेवा शब्द बनाइए और हमें राजकीय शिक्षक का दर्जा दीजिए. बैठक में कहा गया कि जिन महिलाओं का स्थानांतरण नहीं हो रहा है, और जिनके परिवार बिखर रहे हैं. उनके गृह जिला में उनके पदस्थापन की कार्रवाई की जाए. महिलाओं को उनके गृह जिला में स्थानांतरण की सुविधा दी जाए.

शिक्षक संघ के पदाधिकारी

आंदोलन के लिए रणनीति
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर बृजवासी ने बताया कि हम लोगों ने यह बैठक समान की रणनीति को लेकर की. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने यह तय किया है कि हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि आप शिक्षकों के साथ प्रतिशोधात्मक भावना से कार्रवाई ना करें.

प्रधान सचिव का बयान तानाशाही
उन्होंने कहा कि अभी प्रधान सचिव आरके महाजन साहब का पहले बयान आया था, कि हम नियोजित शिक्षकों के आंदोलन को कुचल देंगे. यह एक तानाशाही जैसा शब्द है. उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र है और बिहार के संसाधनों पर यहां के शिक्षकों का भी उतना ही अधिकार और हक है जितना यहां के राजनीतिज्ञों का है.

नियोजित शिक्षकों के साथ नहीं हुआ न्याय
उन्होंने कहा कि बेशक हम लोगों की सुप्रीम कोर्ट की पहली सीढ़ी पर हार हुई है. लेकिन अभी आगे दो सीढ़ियां बची हुई हैं. सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय को अंतिम निर्णय नहीं माना जा सकता और यह अंतिम लड़ाई नहीं है. और ना ही यह अंतिम निर्णय है. हम लोगों के साथ समुचित न्याय नहीं हुआ है.

Intro:समान काम समान वेतन और नियोजित शिक्षकों को राजकीय शिक्षक का दर्जा देने के मांग को लेकर आज पटना के आईएमए हॉल में परिवर्तनकारी प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता परिवर्तनकारी प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर बृजवासी ने की. इस बैठक में शिक्षकों ने अपने विचारों से शिक्षक संघ अध्यक्ष को अवगत कराया और अगली बैठक में अनुशासन समिति बनाए जाने की बात कही गई. इस बैठक में सरकार और आला अधिकारियों से मांग की गई कि नियोजित शिक्षकों के लिए समुचित सेवा शब्द बनाइए और हमें राजकीय शिक्षक का दर्जा दीजिए. बैठक में सरकार से यह मांग की गई थी जिन महिलाओं का स्थानांतरण नहीं हो रहा है और जिनके परिवार बिखर रहे हैं उनके गृह जिला में उनके पदस्थापन की कार्रवाई की जाए. महिलाओं को उनके गृह जिला में स्थानांतरण की सुविधा दीजिए.


Body:बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिवर्तनकारी प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर बृजवासी ने बताया कि हम लोगों ने यह बैठक समान काम समान वेतन के न्यायिक लड़ाई और आने वाले समय में आंदोलन आत्मक रणनीति को लेकर की. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने यह तय किया है कि हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि आप शिक्षकों के साथ प्रतिशोधात्मक भावना से कार्रवाई ना करें. अभी प्रधान सचिव आरके महाजन साहब का किस दिन पहले बयान आया था कि हम नियोजित शिक्षकों के आंदोलन को कुचल देंगे यह एक तानाशाही जैसा शब्द है. उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र है और बिहार के संसाधनों पर यहां के शिक्षकों का भी उतना ही अधिकार और हक है जितना यहां के राजनीतिज्ञों का है.
उन्होंने कहा कि बेशक हम लोगों की सुप्रीम कोर्ट की पहली सीढ़ी पर हार हुई है लेकिन अभी आगे दो सीढ़ियां बची हुई हैं. सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय को अंतिम निर्णय नहीं माना जा सकता और यह अंतिम लड़ाई नहीं है और ना ही यह अंतिम निर्णय है. हम लोगों के साथ समुचित न्याय नहीं हुआ है.


Conclusion:बंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि हम लोग सरकार से लड़ना नहीं चाहते हैं. इसलिए सरकार से मांग करते हैं कि आप हम लोगों से लड़ाई नहीं लड़े हमारी ऊर्जा को अनावश्यक न्यायिक लड़ाई में अपव्यय ना करें. हमारी ऊर्जा का सदुपयोग बिहार के गांव गढ़ी की जीटी और मिट्टी में खेलने वाले नौनिहालों को तलाशने में करें. इसके लिए सरकार पहल करें और हमें राजकीय शिक्षक का दर्जा दे. हम अगर शिक्षक हैं तो शिक्षकों को नियोजित और स्थानीय निकायों के हवाले तक ना छोड़ें.
बंशीधर बृजवासी ने बताया कि हम लोगों की सेवा शर्त और नियमावली बनाने के लिए 2015 में ही एक नोटिफिकेशन हुआ था और उसको 3 माह के अंदर अनुशंसा सरकार को देनी थी. जब कोई बैठक नहीं हो सकी तो हम लोगों ने आवेदन दिया तो फिर 2017 में उसकी बैठक हुई और हम लोगों से सुझाव भी लिया गया और अब शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन कहते हैं कि सेवा शर्त बनी हुई है और इसे बनाने की जरूरत नहीं है यह एक गैर जिम्मेदाराना और बेहद ही संवेदनहीन बयान है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.