पटना: बिहार के अलग-अलग जिलों में डूबने से कुल 11 लोगों की मौत हो गई. इनमें सबसे ज्यादा मामले अरवल से हैं, जहां नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हुई है. चारों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
बिहार में नदियां उफान पर हैं, ऐसे में जरा सी लापरवाही लोगों पर आफत बन रही है. रविवार को मुंगेर में डूबने से दो की मौत हुई है. वहीं, वाल्मीकिनगर के पिपरासी थाना क्षेत्र के नैनहा सरेह में नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई.
अरवल में चार बच्चों की मौत
जिले के मल्हीपट्टी मोहल्ले में सोन नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.
गोपालगंज में एक की मौत
गोपालगंज के मीरगंज के खरगी छाप में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. किशोर नदी नहाने गया था.
वैशाली में तीन बच्चों की मौत
जिले के कटहरा थाना के बस्ती सरखीचेन में गड्ढानुमा तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मुंगेर दो की मौत
जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम की मौत हो गई. जहां दो बच्चे एक पोखर के पास बकरी चरा रहे थे. इस दौरान पैर फिसल गई और दोनों बच्चे की जिंदगी चली गई. मामला असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव इलाके की है.