पटना: शुक्रवार को पटना एम्स में कोरोना से 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 39 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए एडमिट किया गया. साथ ही 14 कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- पटना AIIMS में कोरोना से 6 लोगों की मौत, 28 नए मरीजों की पुष्टि
एम्स में जिन 39 नए कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करवाया गया, उसमें सबसे ज्यादा 19 लोग पटना के ही रहने वाले हैं. इसके अलावा भोजपुर, बेगूसराय, मुंगेर, अरवल, सिवान, मधुबनी, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, पूर्णिया, सुपौल, नालंदा, औरंगाबाद और मुजफ्फपुर समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं.
एम्स में 277 मरीजों का चल रहा इलाज
पटना एम्स के कोरोना वार्ड के नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि इन नए कोरोना मराजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं, शुक्रवार शाम तक एम्स में कोरोना मरीजों की कुल 277 हो गई है.