भोपाल/पटना: राजधानी में गणेश विसर्जन के दौरान नदी में नाव पलट गई. जिसमें करीब 11 लोगों की डूबने मौत हो गई है. घटना के वक्त एक शख्स ने वीडियो बना लिया. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नाव के पलटने से कैसे लोग पानी में गिर गए और उनकी जान चली गई.
नाव में धक्का-मुक्की
बताया जाता है कि नाव में रखे मुर्ति के पीछे कुछ बच्चे बैठे हुए थे. उन बच्चों को हटने के लिए कहा गया था. जैसे ही बच्चे हटने लगे. इस दौरान धक्का-मुक्की होने लगी. धक्का-मुक्की होने के कारण भगवान गणेश की मुर्ति गिर गई. जिससे नांव में पानी भर गया.
अनबैलेंस से पलटी नाव
हादसे की डर से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जान बचाने का कारण लोग दूसरे नाव पर कूदने लगे. जिससे नाव अनबैलेंस हो गया और पानी में पलट गया. इस घटना में 11 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई है.
-
बिहार के लाल का कमाल @KBCsony 11 के पहले करोड़पति बने सनोज कुमार@NitishKumar @SushilModi @RJDforIndia @BJP4Bihar @yadavtejashwi @UpendraRLSP @SrBachchan @BiharRLSP @AlokMehtaMP https://t.co/MlYHevzCUF
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार के लाल का कमाल @KBCsony 11 के पहले करोड़पति बने सनोज कुमार@NitishKumar @SushilModi @RJDforIndia @BJP4Bihar @yadavtejashwi @UpendraRLSP @SrBachchan @BiharRLSP @AlokMehtaMP https://t.co/MlYHevzCUF
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 11, 2019बिहार के लाल का कमाल @KBCsony 11 के पहले करोड़पति बने सनोज कुमार@NitishKumar @SushilModi @RJDforIndia @BJP4Bihar @yadavtejashwi @UpendraRLSP @SrBachchan @BiharRLSP @AlokMehtaMP https://t.co/MlYHevzCUF
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 11, 2019
यहां घटी घटना?
यह घटना मध्य प्रदेश होमगार्ड, राज्य आपदा और एसडीआरएफ के मुख्खयाल के समीप हुई है. सुरक्षा के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की डीम मौके पर मौजूद थी. इसके बावजूद लापरवाही हुई है.