पटनाः बिहार में इनदिनों बिजली चोरी का मामला बढ़ गया है, लगातार विभाग की कार्रवाई के बाद भी लोग बिजली चोरी करने से मान रहे हैं. जिससे बिजली विभाग के राजस्व को काफी नुकसान हो रहा है. हलांकि विभाग इसके विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है, लेकिन लोग भी हठी बन गए हैं. ताजा मामला बिहार के राजधानी पटना का है. जहां बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता को बिजली चोरी करते पकड़ा है. जिसपर केस दर्ज करते हुए जुर्माना किया गया.
यह भी पढ़ेंः छपरा में VIDEO VIRAL: बिजली की चोरी पकड़ने गए कर्मचारी को महिला ने डंडे से पीटा
अपार्टमेंट में बिजली चोरीः विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दानापुर में विद्युत विभाग ने बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. कनीय अभियंता सुधीर कुमार ने नासरीगंज बिस्कूट फैक्टरी रोड के साई अपार्टमेंट के फ्लैट 101 निवासी रवि शेखर राय के यहां छापेमारी की. जहां बिजली चोरी करते पकड़ा गया है. जिसपर कनीय अभियंता सुधीर कुमार ने स्थानीय थाना में उपभोक्ता रवि शेखर के विरुद्ध मामला दर्ज कराते हुए 65,214 रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी ने अन्य जगह भी इसकी तलाशी की कहीं और भी चोरी की जा रही है.
65,214 रुपये का जुर्माना लगाया गयाः दर्ज प्राथमिकी में कनीय अभियंता ने बताया कि उपभोक्ता ने मीटर में गड़बड़ी कर बिजली चोरी कर रहे थे. जिसपर 65,214 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. बता दें कि आए दिन बिहार में बिजली चोरी का मामला सामने आता रहता है. वहीं साई अपार्टमेंट के फ्लैट 101 में बिजली चोरी का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. जब विभाग के इस कार्रवाई की सूचना मिली थी चोरी करने वाले सतर्क हो गए.