पटना: बिहार में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने 11 फरवरी को एक दिन के हड़ताल का ऐलान किया है. जिसके लिए कर्मचारियों ने तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, बिहार में पिछले एक सप्ताह से नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. जिस पर सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
बता दें कि निजीकरण के खिलाफ बिजली विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर जाने की तैयारी कर चुके हैं. 11 फरवरी को सुबह 6 बजे से बिजली कर्मी 24 घंटे के लिए हड़ताल पर रहेंगे. एक दिन के लिए बिजली व्यवस्था को ठप करने का ऐलान किया है.
'राष्ट्रव्यापी आंदोलन के लिए भी तैयार'
कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष चक्रधर प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार का अड़ियल रवैया है. सरकार कह रही है कि निजीकरण नहीं होगा. लेकिन कर्मचारी यूनियन से बातचीत नहीं की जा रही है. हमारी मांगों को अगर बिहार सरकार नहीं मांगेगी, तो हम राष्ट्रव्यापी आंदोलन के लिए भी तैयार हैं.