ETV Bharat / state

पटना: बिजली विभाग ने फिर से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लिया फैसला

बिजली विभाग ने बिहार में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का काम फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. बता दें 2 वर्षों में 18 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाने का टारगेट रखा गया है.

 bihar
स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लिया निर्णय
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 3:22 PM IST

पटना: कोरोना का संक्रमण कब खत्म होगा, इस पर अभी कुछ कह पाना मुश्किल है. कोरोना महामारी के कारण पिछले 4 महीने से स्मार्ट मीटर लगाने का काम बंद है. उम्मीद जताई जा रही है कि ऊर्जा विभाग के निर्देश के बाद अब इस कार्य को तेजी से किया जाएगा. बिहार में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का काम फिर से शुरू करने का निर्णय ऊर्जा विभाग ने लिया है.

18 लाख मीटर लगाने का लक्ष्य
अब तक बिहार में 51 हजार स्मार्ट मीटर लग चुके हैं. कंपनी ने पूरे बिहार में अगले 2 सालों में 18 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाने का टारगेट रखा है. बिहार में बिजली कंपनी के इंजीनियर कोरोना काल के दौरान प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं.

पटना में लगे 30 हजार मीटर
कंपनी के आला अधिकारियों के निर्देश के बावजूद फील्ड में मीटर लगाने वाले एजेंसी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों के अनुसार बिहार में अब तक लगे 51 हजार मीटर में से अकेले पटना शहर में ही 30 हजार से अधिक घर में प्रीपेड मीटर लगाए गए हैं.

मीटर स्टॉक करने का निर्देश
बिजली कंपनी ने मीटर लगाने वाली केंद्र सरकार की एजेंसी ईईएसएल को एक लाख मीटर स्टॉक में रखने को कहा था. मिल रही जानकारी के अनुसार एजेंसी ने डेढ़ लाख मीटर का भंडार सुनिश्चित कर लिया है. कोरोना काल के दौरान सावधानी बरतते हुए बिजली कंपनी ने निर्णय लिया है कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम फिर से शुरू किया जाए.

कंपनी को मुनाफे में लाना उद्देश्य
नियमानुसार मीटर लोगों के घर के दरवाजे पर ही लगाना है. इस कारण कंपनी बिना किसी के संपर्क में आए ही मीटर लगाने का काम आसानी से कर सकेगी. स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का मुख्य उद्देश्य घाटे में चल रही कंपनी को मुनाफे में लाना है.

सस्ती मिलेगी बिजली
कंपनी का मानना है कि पूरे बिहार में मीटर लग जाएगा, तो घाटे में चल रही कंपनी मुनाफे में आ जाएगी और लोगों को भी सस्ती बिजली मिलेगी. कंपनी ने टारगेट रखा है कि अगले 2 वर्षों में 18 लाख मीटर लगाए जाएंगे. इसके बाद चरणवार तरीके से बिहार में डेढ़ करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे.

पटना: कोरोना का संक्रमण कब खत्म होगा, इस पर अभी कुछ कह पाना मुश्किल है. कोरोना महामारी के कारण पिछले 4 महीने से स्मार्ट मीटर लगाने का काम बंद है. उम्मीद जताई जा रही है कि ऊर्जा विभाग के निर्देश के बाद अब इस कार्य को तेजी से किया जाएगा. बिहार में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का काम फिर से शुरू करने का निर्णय ऊर्जा विभाग ने लिया है.

18 लाख मीटर लगाने का लक्ष्य
अब तक बिहार में 51 हजार स्मार्ट मीटर लग चुके हैं. कंपनी ने पूरे बिहार में अगले 2 सालों में 18 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाने का टारगेट रखा है. बिहार में बिजली कंपनी के इंजीनियर कोरोना काल के दौरान प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं.

पटना में लगे 30 हजार मीटर
कंपनी के आला अधिकारियों के निर्देश के बावजूद फील्ड में मीटर लगाने वाले एजेंसी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों के अनुसार बिहार में अब तक लगे 51 हजार मीटर में से अकेले पटना शहर में ही 30 हजार से अधिक घर में प्रीपेड मीटर लगाए गए हैं.

मीटर स्टॉक करने का निर्देश
बिजली कंपनी ने मीटर लगाने वाली केंद्र सरकार की एजेंसी ईईएसएल को एक लाख मीटर स्टॉक में रखने को कहा था. मिल रही जानकारी के अनुसार एजेंसी ने डेढ़ लाख मीटर का भंडार सुनिश्चित कर लिया है. कोरोना काल के दौरान सावधानी बरतते हुए बिजली कंपनी ने निर्णय लिया है कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम फिर से शुरू किया जाए.

कंपनी को मुनाफे में लाना उद्देश्य
नियमानुसार मीटर लोगों के घर के दरवाजे पर ही लगाना है. इस कारण कंपनी बिना किसी के संपर्क में आए ही मीटर लगाने का काम आसानी से कर सकेगी. स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का मुख्य उद्देश्य घाटे में चल रही कंपनी को मुनाफे में लाना है.

सस्ती मिलेगी बिजली
कंपनी का मानना है कि पूरे बिहार में मीटर लग जाएगा, तो घाटे में चल रही कंपनी मुनाफे में आ जाएगी और लोगों को भी सस्ती बिजली मिलेगी. कंपनी ने टारगेट रखा है कि अगले 2 वर्षों में 18 लाख मीटर लगाए जाएंगे. इसके बाद चरणवार तरीके से बिहार में डेढ़ करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.