पटना: राजधानी पटना बिजली विभाग की तरफ से उपभोक्ताओं को लगातार कई तरह की सुविधा दी जा रही है. 2 अगस्त को दोनों डिस्कॉम कंपनियों द्वारा उच्च स्तरीय बैठक की गई थी. इस बैठक में बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष संजीव हंस के द्वारा निर्णय लिया गया था कि विद्युत उपभोक्ताओं को निर्धारित लोड से अधिक डिमांड होने पर पेनाल्टी के तौर पर लगने वाला अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. भागलपुर और जमुई में अब तक कुल 700 बिजली उपभोगता ने आवेदन दिया है.
पढ़ें-मार्च 2026 तक आधारभूत संरचना पर 6625 करोड़ खर्च करेगा बिहार ऊर्जा विभाग
जल्द शुरू होगी प्रक्रिया: बिजली अधिकारी सभी आवेदन का सत्यापन कर जल्द ही लोड बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. राज्य में बिजली को दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग के तरफ से लोड बढ़वाया जा रहा है. जिससे कि आने वाले समय में बिजली की चोरी शॉर्ट सर्किट जैसी समस्या उत्पन्न ना हो. कई उपभोक्ता कागज में कम लोड दिखाकर बिजली की अधिक खपत कर रहे हैं. ऐसे उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग की तिरछी नजर थी. इसे ध्यान में रखते हुए बिजली लोड बढ़ाने की छूट देने के साथ इसे बढ़ाने का काम शुरू किया गया है .
"बिजली उपभोक्ता 6 माह के अंदर सुविधा ऐप के माध्यम से अपने कनेक्शन का लोड बढ़ा सकते हैं. 6 माह तक कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा. इस आदेश के बाद राज्य के उपभोक्ता लोड बढ़ाने के लिए बिजली कार्यालय में आवेदन जमा करना शुरू कर सकते हैं."-संजीव हंस, अध्यक्ष, बीएसपीएचसीएल
उपभोक्ताओं की परेशानी होगी कम: बिजली विभाग की तरफ से स्मार्ट मीटर लगा कर उपभोक्ताओं को स्मार्ट बनाया जा रहा है. सुविधा ऐप के माध्यम से उपभोक्ता प्रतिदिन की बिजली खपत, लोड बढ़ाना बिजली बिल जमा करने के साथ कई तरह की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि क्योंकि उपभोक्ताओं को परेशानी ना हो और बिजली विभाग का चक्कर नहीं लगाना परे. बिजली विभाग के तरफ से राज्य के उपभोक्ताओं का मीटर लोड बढ़ा कर बिजली के दुरुपयोग को रोकनी की कोशिश की जा रही है. उपभोक्ता भी लगातार अपना लोड बढ़ाने की प्रक्रिया शामिल हो गए हैं.