पटना: राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में दुर्गा पूजा की तैयारी (Preparation for Durga Puja) धूमधाम से चल रही है. दुर्गा पूजा के दौरान बिजली की खपत (Power Consumption) ज्यादा बढ़ जाती है. जिससे अक्सर बिजली ट्रिप की समस्या (Power Trip Problem) उत्पन्न होने लगती है. जिसको देखते हुए विद्युत विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. विभाग के द्वारा लगातार जर्जर हो चुके तार और खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत की जा रही है और आवश्यकता के अनुसार बदला भी जा रहा है. इसके साथ ही पावर सब स्टेशनों के जंपर को इंजीनियरों के द्वारा जांच की जा रही है. ताकि शहर में बिजली बाधित न हो.
ये भी पढ़ें- यहां मां दुर्गा करती हैं भक्तों की हर मुराद पूरी, 129 सालों से हो रही है भगवती की आराधना
इस संबंध में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन (South Bihar Power Distribution) पेसू के महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर विभाग के द्वारा इंतजाम किया गया है. पूजा पंडाल को कनेक्शन देने वाले पॉइंट को सेपरेट लगाया जा रहा है. जहां भी पूजा पंडाल में माता की प्रतिमा बैठाई गई है, वहां पर अस्थाई कनेक्शन दिया जा रहा है. ट्रांसफार्मरों की भी जांच की जा रही है, सभी जोन में निर्बाध रूप से बिजली प्रवाहित करने को लेकर के अभियंताओं को आदेश दिया गया है. सभी लोग अपने जोन में पड़ने वाले ट्रांसफार्मर तारों की व्यवस्था दुरुस्त कर लें. जिससे कि दुर्गा पूजा के समय में बिजली के कारण भक्तों को परेशानी न हो. भीड़भाड़ वाले इलाके में खासकर के नंगे तार जहां पर हैं. वहां पर रखरखाव और उसकी देखरेख के लिए मॉनिटरिंग टीम लगाई गई है.
उन्होंने बताया कि शहर में जितनी जगह पूजा पंडाल लगे हैं. वहां पर टेंपरेरी कनेक्शन लेने के लिए कर्मचारी लगाए गए हैं. एक से दो दिन में सभी को कनेक्शन दे दिया जाएगा. बिना कनेक्शन के बिजली उपयोग करने पर कार्रवाई की जाएगी. जितने भी पूजा पंडाल में पूजा समिति के लोग हैं, उनसे कर्मचारी संपर्क कर रहे हैं. उनको अस्थाई कनेक्शन लेने और लोड के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं.
बता दें कि राजधानी पटना में लगभग 300 से ज्यादा अस्थाई कनेक्शन पेसू के द्वारा अभी तक दिया गया है. जिन समितियों के द्वारा अभी तक कनेक्शन नहीं लिया गया है, उनको शीघ्र कनेक्शन दिया जाएगा. पेसू के द्वारा 1 से लेकर 100 किलोवाट तक की राशि तय की गयी है. जिसमें 1 किलोवाट के लिए 1936, 2 किलोवाट के लिए 2758, 3 किलो वाट के लिए 3616, 4 किलो वाट के लिए 4488, 5 किलो वाट के लिए 6868 रुपए पूजा समिति के लोगों को देना होगा. जिससे कि दुर्गा पूजा में निर्बाध रूप से बिजली मिलती रहे.
ये भी पढ़ें- पटना के नौलखा मंदिर में बाबा नागेश्वर ने अपनी छाती पर स्थापित किया 21 कलश