पटना: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने आज से पटना एयरपोर्ट से दरभंगा के लिए बस सेवा की शुरुआत की है. पटना एयरपोर्ट से इलेक्ट्रिक बस मुजफ्फरपुर होते हुए दरभंगा तक जाएगी. सुबह सात बजे ये बस दरभंगा के लिए खुलेगी और फिर रात 8 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेगी .बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा हाल ही में 25 इलेक्ट्रिक बस की ख़रीदी गई है.
ये भी पढ़ें : बिहार के गांवों में खुलेगी मिट्टी प्रयोगशाला, किसान जानेंगे मिट्टी की गुणवत्ता
इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू
आज ये बस पटना एयरपोर्ट से खुली और समय से पटना एयरपोर्ट भी पहुंच गई है फिलहाल ये सेवा ट्रायल के रूप में चलाया जा रहा है अगर यात्री की संख्या ठीक ठाक रही तो इसे नियमित रूप से चलाया जाएगा. फिलहाल इस इलेक्ट्रिक बस का किराया मुजफ्फरपुर के लिए 150 रुपये और दरभंगा के लिए 275 रुपये रखा गया है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा हाल ही में 25 इलेक्ट्रिक बस की ख़रीदी गई है.
ये भी पढ़ें: उत्तर बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, पटना से दरभंगा तक इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत
मुजफ्फरपुर और दरभंगा के परिचालन
इलेक्ट्रिक बसें पटना शहर के अलावे बिहटा दानापुर और आरा के लिए चलाया जा रहा था आज से मुजफ्फरपुर और दरभंगा के लिए भी इसका परिचालन शुरू कर दिया गया है फिलहाल एक ही इलेक्ट्रिक बस की व्यवस्था की गई है आपको बता दे कि इस बस का परिचालन पटना में बने अटल पथ से होकर दीघा पुल से किया जा रहा है जिससे हाजीपुर होकर मुजफ़्फ़रपुर जाने में समय का भी बचत होगा अब देखना यह है कि इलेक्ट्रिक बस जो दरभंगा के लिए पटना एयरपोर्ट से चलाया गया है उसका परिचालन करने में पथ परिवहन निगम सफल हो पाता है.