पटना: मसौढ़ी में 15 फरवरी को पैक्स चुनाव को लेकर अंतिम दिन प्रचार थम गया. अंतिम दिन सभी उम्मीदवारों ने ताकत झोंक दी. इस बार बारा पंचायत में तीन उम्मीदवार जबकि चरमा पंचायत में दो उम्मीदवार अपना किस्मत चुनावी मैदान में आजमा रहे हैं.
पढ़ें: पटना: PMCH अधीक्षक ने विभागाध्यक्षों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश
अंतिम दिन पैक्स चुनाव को लेकर प्रचार थमा
मसौढी में पैक्स चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी उम्मीदवारों ने गांव-गांव जाकर प्रचार किया. कहीं जगह तो बाइक जुलूस भी निकाला गया. मसौढ़ी में कुल दो पंचायतों में पैक्स चुनाव होने है. जिसमें बारा पंचायत और चरमा पंचायत है.
पढ़ें: तेजस्वी का नीतीश पर तंज- 'भोले मुख्यमंत्री को पता नहीं उनके 18 मंत्रियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले?'
दो पंचायतों में होने हैं चुनाव
बारा पंचायत में कुल 13 मतदान केंद्र बनाये गये है जहां कुल मतदाताओं की संख्या 3 हजार 7 सौ 99 हैं. वहीं, चरमा पंचायत मे कुल चार मतदान केंद्र बनाये गये है. जहां कुल 1 हजार 3 सौ 67 मतदाता है. वहीं, बारा पंचायत को नक्सल बूथ बनाया गया है. मसौढ़ी में आगामी 15 फरवरी को पैक्स चुनाव को लेकर मतदान होने है.