पटना: चुनाव आया तो नेताजी को भगवान याद आ गए, मंदिर याद आ गए और वो अब पूजा पाठ कर रहे हैं'. जी हां, लोकसभा चुनावों के उम्मीदवार जनता के अलावा भगवान के दर पर भी खूब हाजिरी लगा रहे हैं. भगवान के दर पर पहुंचकर जीत का आशीर्वाद ले रहे हैं.
भगवान और संतों की शरण में मत्था टेक रहे नेता
धीरे-धीरे सियासी पारा थर्मामीटर तोड़ता नजर आ रहा है. इन दिनों नेता जी सिर्फ कार्यकर्ताओं के बीच ही नहीं बल्कि भगवान और संतों की शरण में भी खूब मत्था टेक रहे हैं. बिहार और दूसरे राज्यों में भी इन दिनों कुछ ऐसा ही सियासी माहौल बना हुआ है.
मंदिर-मंदिर घूम रहे राधामोहन सिंह
एनडीए की तरफ से भाजपा के घोषित प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने अपना चुनाव अभियान शुरु कर दिया है. राधा मोहन सिंह लोकसभा चुनाव में उतरने के साथ ही जनता दरबार में हाजिरी लगाने के पहले मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं. भगवान की चौखट पर माथा टेककर विजयी होने का आशीर्वाद ले रहे हैं.
चुनावी मौसम में भोलेनाथ की याद
भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे अपनी पत्नी के साथ बाबा भोलेनाथ का आर्शीर्वाद लेने देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा का रूद्राभिषेक और विधि-विधान के साथ पूजा पाठ कराया.
भगवान खुश होकर जितवाएंगे
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और जमुई सांसद चिराग पासवान बाबा नगरी पहुंचे थे और अपनी जीत के लिए भोलेनाथ से आशीर्वाद लिया था.
23 मई को आएंगे चुनाव परिणाम
देश में चुनाव भी कैसे-कैसे खेल करवाता है, किसी को शिवभक्त तो कोई भगवान विष्णु की शरण में ले जाता है. फिलहाल, चुनाव में जीत का सेहरा किसके सिर बंधता है, यह तो 23 मई को ही पता चलेगा लेकिन प्रत्याशियों ने जीत की कामना के लिए भगवान के दर पर दस्तक देनी शुरू कर दी है..