ETV Bharat / state

'शराबबंदी की वजह से बिहार में पेट्रोल-डीजल महंगा', नीतीश कुमार पर फिर भड़के प्रशांत किशोर

Bihar Politics चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जन सुराज पद यात्रा (Jan Suraj Pad Yatra) के दौरान पूर्वी चंपारण में सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि होम डिलीवरी वाले शराबबंदी के चलते बिहारवासी महंगा पेट्रोल-डीजल खरीद रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 2:36 PM IST

पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election strategist Prashant Kishor) बिहार की राजनीति में पांव जमाने की कोशिश में है. इन दिनों पीके पूर्वी चंपारण में जन सुराज पद यात्रा कर रहे हैं. लोगों का समर्थन भी उन्हें मिल रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर से प्रशांत किशोर ने बिहार में शराबबंदी पर नीतीश कुमार पर चौतरफा हमला बोला है. उन्होंने लोगों से कहा कि गलत वोट और शराबबंदी का हर्जाना आप अपनी जेब से भर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- मोतिहारी में प्रशांत किशोर ने कहा- 'बिहार के नेताओं की आदत है, कुछ भी कहिए और निकल लीजिए'

प्रशांत किशोर का नीतीश पर हमला: प्रशांत किशोर ने नौवाडीह पंचायत के सताहा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'बिहार में शराबबंदी की वजह से नीतीश कुमार बिहार की जनता से यूपी के मुकाबले डीजल प्रति 9 रुपए प्रति लीटर ज्यादा वसूल रहें हैं. मोदी जी आपसे पेट्रोल का दाम 100 रुपए लेते हैं, लेकिन बिहार में आपको पेट्रोल पर 13 प्रति लीटर ज्यादा देने पड़ते हैं. जिसपर नीतीश जी का तर्क है कि शराबबंदी की वजह से ये बढ़े हुए दामों का असर जनता की जेबों पर पड़ रहा है और वो भी तब, जब बिहार में शराब की धड़ाल्ले से होम डिलीवरी हो रही है.' उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से विफल है, उसके बावजूद लोगों को शराबबंदी का हर्जाना पेट्रोल-डीजल की ज्यादा कीमत देकर चुकानी पड़ रही है.

"बिहार की जनता को लगता है की राज्य में विकल्प नहीं है. कमल और लालटेन के बीच नीतीश कुमार पेंडुलम की तरह यहां से वहां झूलते रहते हैं. जब लालटेन के साथ थे और जनता ने वोट दिया तो वह भाजपा में जाकर मिल गए और जब भाजपा के साथ थे और जनता ने उन्हें वोट किया तो वे लालटेन की तरफ जा पहुंचे. वोट उसको दीजिए जो आपके बच्चे के लिए खाने की व्यवस्था करे, आपकी रोजगार की व्यवस्था करे. जब आप ऐसे व्यक्ति को वोट देते हैं, जो हिंदू-मुसलमान, पाकिस्तान के मुद्दों पर आपसे वोट लेता है. फिर आप बदले में अच्छे अस्पताल, रोड, स्कूल या रोजगार की उम्मीद कैसे कर सकते हैं."- प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

ग्रामीणों ने किया पीके का स्वागत: बता दें कि जन सुराज पदयात्रा के 50वें दिन की शुरुआत पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर प्रखंड के उत्तरी नोनिया पंचायत स्तिथ जन सुराज पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई. इसके बाद पदयात्रा का हुजूम दक्षिणी नोनिया पंचायत पहुंचा. जहां प्रशांत किशोर समेत सभी पदयात्रियों का लोगों ने भव्य स्वागत किया और कुछ दूरी तक पदयात्रा का हिस्सा बनें. इसके बाद प्रशांत किशोर ने इनारवाभर पंचायत में जनसभा को संबोधित किया.

550 किलोमीटर की यात्रा: पीके ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज पदयात्रा के माध्यम से 50वें दिन 550 किलोमीटर से अधिक पैदल चलकर आप लोगों के पास आए हैं, जिस माटी, राज्य से आते हैं. वहां के लोगों की दुर्दशा को साथ मिलकर दूर करने का संकल्प है. जन सुराज पदयात्रा में गांव-गांव पैदल चलकर आप सभी से मिल रहें हैं, ताकि आपकी तकलीफों को महसूस कर उसे दूर करने का प्रयास किया जा सके.

अरेराज प्रखंड में होगा रात्रि विश्राम: आज जन सुराज पदयात्रा का हुजूम उत्तरी नोनिया से शुरू होकर दक्षिणी नोनिया, इनारवाभर, सतहा, नाउवाडीह, परसौनी, बलुआ, अमवा निजामत, इंग्लिश, कोटवा, बरकुरवा, सोनोवाल, दक्षिणपट्टी, तेजपुरवा, गुजरौलिया, अरेराज प्रखंड के गुजरौलिया, ममरखा, पचरुकिया होते अरेराज प्रखंड के मलाही में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची.

ये भी पढ़ें- बिहार की राजनीति पर टिकी सबकी निगाह, आज प्रशांत किशोर करेंगे बड़ा ऐलान

पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election strategist Prashant Kishor) बिहार की राजनीति में पांव जमाने की कोशिश में है. इन दिनों पीके पूर्वी चंपारण में जन सुराज पद यात्रा कर रहे हैं. लोगों का समर्थन भी उन्हें मिल रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर से प्रशांत किशोर ने बिहार में शराबबंदी पर नीतीश कुमार पर चौतरफा हमला बोला है. उन्होंने लोगों से कहा कि गलत वोट और शराबबंदी का हर्जाना आप अपनी जेब से भर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- मोतिहारी में प्रशांत किशोर ने कहा- 'बिहार के नेताओं की आदत है, कुछ भी कहिए और निकल लीजिए'

प्रशांत किशोर का नीतीश पर हमला: प्रशांत किशोर ने नौवाडीह पंचायत के सताहा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'बिहार में शराबबंदी की वजह से नीतीश कुमार बिहार की जनता से यूपी के मुकाबले डीजल प्रति 9 रुपए प्रति लीटर ज्यादा वसूल रहें हैं. मोदी जी आपसे पेट्रोल का दाम 100 रुपए लेते हैं, लेकिन बिहार में आपको पेट्रोल पर 13 प्रति लीटर ज्यादा देने पड़ते हैं. जिसपर नीतीश जी का तर्क है कि शराबबंदी की वजह से ये बढ़े हुए दामों का असर जनता की जेबों पर पड़ रहा है और वो भी तब, जब बिहार में शराब की धड़ाल्ले से होम डिलीवरी हो रही है.' उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से विफल है, उसके बावजूद लोगों को शराबबंदी का हर्जाना पेट्रोल-डीजल की ज्यादा कीमत देकर चुकानी पड़ रही है.

"बिहार की जनता को लगता है की राज्य में विकल्प नहीं है. कमल और लालटेन के बीच नीतीश कुमार पेंडुलम की तरह यहां से वहां झूलते रहते हैं. जब लालटेन के साथ थे और जनता ने वोट दिया तो वह भाजपा में जाकर मिल गए और जब भाजपा के साथ थे और जनता ने उन्हें वोट किया तो वे लालटेन की तरफ जा पहुंचे. वोट उसको दीजिए जो आपके बच्चे के लिए खाने की व्यवस्था करे, आपकी रोजगार की व्यवस्था करे. जब आप ऐसे व्यक्ति को वोट देते हैं, जो हिंदू-मुसलमान, पाकिस्तान के मुद्दों पर आपसे वोट लेता है. फिर आप बदले में अच्छे अस्पताल, रोड, स्कूल या रोजगार की उम्मीद कैसे कर सकते हैं."- प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

ग्रामीणों ने किया पीके का स्वागत: बता दें कि जन सुराज पदयात्रा के 50वें दिन की शुरुआत पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर प्रखंड के उत्तरी नोनिया पंचायत स्तिथ जन सुराज पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई. इसके बाद पदयात्रा का हुजूम दक्षिणी नोनिया पंचायत पहुंचा. जहां प्रशांत किशोर समेत सभी पदयात्रियों का लोगों ने भव्य स्वागत किया और कुछ दूरी तक पदयात्रा का हिस्सा बनें. इसके बाद प्रशांत किशोर ने इनारवाभर पंचायत में जनसभा को संबोधित किया.

550 किलोमीटर की यात्रा: पीके ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज पदयात्रा के माध्यम से 50वें दिन 550 किलोमीटर से अधिक पैदल चलकर आप लोगों के पास आए हैं, जिस माटी, राज्य से आते हैं. वहां के लोगों की दुर्दशा को साथ मिलकर दूर करने का संकल्प है. जन सुराज पदयात्रा में गांव-गांव पैदल चलकर आप सभी से मिल रहें हैं, ताकि आपकी तकलीफों को महसूस कर उसे दूर करने का प्रयास किया जा सके.

अरेराज प्रखंड में होगा रात्रि विश्राम: आज जन सुराज पदयात्रा का हुजूम उत्तरी नोनिया से शुरू होकर दक्षिणी नोनिया, इनारवाभर, सतहा, नाउवाडीह, परसौनी, बलुआ, अमवा निजामत, इंग्लिश, कोटवा, बरकुरवा, सोनोवाल, दक्षिणपट्टी, तेजपुरवा, गुजरौलिया, अरेराज प्रखंड के गुजरौलिया, ममरखा, पचरुकिया होते अरेराज प्रखंड के मलाही में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची.

ये भी पढ़ें- बिहार की राजनीति पर टिकी सबकी निगाह, आज प्रशांत किशोर करेंगे बड़ा ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.