पटनाः 29 अप्रैल को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लखीसराय में हुए मतदान में गड़बड़ी के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सख्त फैसला लिया है. गड़बड़ी का कवरेज कर रहे एक नीजि चैनल के पत्रकार के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट की थी. उस पर भी आयोग ने कड़ा फैसला लेते हुए कई लोगों को निलंबित किया है.
10 स्थानीय लोगों पर एफआईआर
लखीसराय में चौथे चरण हुए मतदान में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 20 मतदान कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस सिलसिले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि 10 स्थानीय लोगों पर एफआईआर किया गया है. जिन्होंने निजी चैनल के पत्रकार के साथ मारपीट भी की थी. इस पर आयोग ने संज्ञान लेते हुए कड़े फैसले लिए. मध्य विद्यालय घोंघसा स्थित दोनों मतदान केंद्रों के आधे दर्जन से अधिक कर्मियों पर गाज गिरी है.
कई लोगों पर हुई कार्रवाई
आयोग ने लखीसराय के बूथ नंबर 339 और 340 पर मौजूद पीठासीन पदाधिकारी सह सहायक शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार यादव और अजय कुमार चौधरी को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा मतदान कर्मी धर्मवीर कुमार, मतदान दल टू के कर्मी सुधीर प्रसाद, होमगार्ड कार्यालय के कर्मी विनोद कुमार चौधरी, मतदान दल वन के कर्मी सुरेंद्र कुमार, मतदान दल के कर्मी श्रीसागर और पशुपालन कार्यालय के कर्मी योगेंद्र पासवान को निलंबित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जिन स्थानीय लोगों पर कार्रवाई की गई है, वह सभी फरार हैं.
क्या है मामला
मालूम हो कि 29 अप्रैल को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लखीसराय में मतदान था. इसी क्रम में लखीसराय विधानसभा मतदान केंद्र के संख्या 339 और 340 एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. यहां कुछ युवक मतदान केंद्र पर ईवीएम का बटन दबाकर अपने मनचाहे प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर रहे थे. चुनाव आयोग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए वहां पुर्नमतदान कराने का निर्णय लिया,जहां आज मतदान जारी है.