पटना: कोरोना काल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव में आयोग ने सिर्फ पांच लोगों के साथ ही चुनाव प्रचार की इजाजत दी है. जिसे लेकर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग को इसे लेकर एक बार फिर से विचार करना चाहिए.
चुनाव आयोग से विचार की अपील
ईटीवी भारत से बातचीत में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अगर कोई लोकप्रिय नेता किसी गांव में चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं तो उनके साथ सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच जाते हैं. इस स्थिति में आयोग के नियमों का उल्लंघन होगा. और नेताओं पर मामले दर्ज किए जाएंगे. जो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर आयोग के सामने पार्टी ने अपनी बात रखी है. आयोग को एक बार फिर से विचार करना चाहिए.
जनता की रक्षा सबकी जवाबदेही
जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि आयोग में बात रखने पर विचार करने की बात कही है. लेकिन आयोग ने कहा कि कोरोना काल में जनता की रक्षा करना सबकी जवाबदेही है. और इसे लेकर सभी पार्टी या नेताओं को गंभीर होना होगा. मंत्री ने कहा कि पूरी कोशिश होगी कि चुनाव आयोग के आदेशों को पालन किया जाएगा.
चुनाव को लेकर आयोग संतुष्ट
अशोक चौधरी ने कहा कि बुजुर्ग मतदाताओं को उचित समय पर बैलेट पेपर उपलब्ध कराना आयोग की जवाबदेही है. उन्होंने कहा चुनाव की तैयारी को लेकर आयोग पूरी तरह से संतुष्ट और आश्वस्त है.