पटना: बिहार में नगरपालिका चुनाव (Municipal Elections In Bihar) की तैयारी जोड़ शोर से चल रही है. गुरुवार को नगरपालिका चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने मेयर और डिप्टी मेयर के आरक्षण कैटेगरी जारी किया है. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 19 नगरपालिकाओं में से 9 में महिलाओं के लिए सीट आरक्षित किया गया है.
ये भी पढ़ें-नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग, मार्च या अप्रैल माह में Election कराने की संभावना
डिप्टी मेयर के आरक्षण कैटेगरी जारी: राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक आरा, कटिहार, दरभंगा, पटना, बेगूसराय, बेतिया, भागलपुर, समस्तीपुर, सासाराम के लिए महिला आरक्षित राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है.
ये भी पढ़ें-नगर निकाय चुनाव दुर्गा पूजा और दीपावली के बीच कराने की तैयारी