पटना: शहर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोग ने नई पहल शुरू की है. मतदान के दिन यानी कल पटना शहर के दूसरे चरण के चुनाव के दौरान 80 वर्ष से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं को मुक्त परिवहन की सुविधा प्रदान की जाएगी. यह सेवा सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक होगी.
आयोग की मानें तो कोई भी बुजुर्ग या दिव्यांग 120 रुपये तक बिल आने पर शत प्रतिशत सेवा मुक्त होगी. यदि बिल 120 रुपये से ज्यादा पड़ता है तो उस राशि का भुगतान किया जाएगा. इस सेवा के लिए मतदाता को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के टोल फ्री नंबर 18003451950 से 3 नवंबर को संपर्क कर कूपन कोड प्राप्त करना होगा.
ये होगी प्रक्रिया
कूपन कोड मिलने के बाद मतदाता को अपने मोबाइल पर उबर ऐप डाउनलोड कर अपना अकाउंट खोलना होगा और प्राप्त कूपन कोड की प्रविष्टि करनी होगी. इसके बाद मुफ्त परिवहन( घर से पोलिंग स्टेशन में पोलिंग स्टेशन से घर तक) के लिए अनुरोध करना होगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा मतदाताओं को उनके फोन नंबर पर कूपन कोड उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी वैधता 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक होगी.