पटनाः कोरोना महामारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेजी से चल रही है. इस बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने राज्य के सभी डीएम के साथ बैठक की. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव प्रक्रिया के लिए जारी दिशा-निर्देश को लेकर चर्चा की गई.
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास की अध्यक्षता में हुई बैठक में बाहर से आए सभी प्रवासी मजूदरों को मतदाता पहचान पत्र बनाने के निर्देश दिए गए. बैठक के बाद एक अधिकारी ने बताया कि इस चुनाव में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ने के साथ इस बार मतदानकर्मियों की संख्या भी बढ़ेगी.
-
बिहार चुनाव : Etv भारत ने जाना जनता का मूड, एक Click में देखें- किधर है हवा का बहाव@NitishKumar @Jduonline @yadavtejashwi @RJDforIndia
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लॉग इन करें : https://t.co/wxxCHKimSx pic.twitter.com/3CFDiNnRhZ
">बिहार चुनाव : Etv भारत ने जाना जनता का मूड, एक Click में देखें- किधर है हवा का बहाव@NitishKumar @Jduonline @yadavtejashwi @RJDforIndia
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 24, 2020
लॉग इन करें : https://t.co/wxxCHKimSx pic.twitter.com/3CFDiNnRhZबिहार चुनाव : Etv भारत ने जाना जनता का मूड, एक Click में देखें- किधर है हवा का बहाव@NitishKumar @Jduonline @yadavtejashwi @RJDforIndia
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 24, 2020
लॉग इन करें : https://t.co/wxxCHKimSx pic.twitter.com/3CFDiNnRhZ
चुनाव की तैयारी
इस चुनाव में 1,000 मतदाता पर एक मतदान केंद्र बनाए जाने के कारण अधिकारियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की जांच और सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गई. मतगणना को लेकर भी बड़े स्थान को लेकर चर्चा की गई.
बैठक में चुनावी सभा को लेकर भी निर्देश दिया गया है कि जो भी पार्टी सबसे पहले स्थान आरक्षण का आवेदन देगी, उन्हें वह स्थान आरक्षित कर दिया जाएगा. इसके अलावा, मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सहित विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की गई.