ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज निर्वाचन आयोग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ आज बैठक करेंगे. मीटिंग में कोविड-19 को देखते हुए चुनाव प्रचार पर विशेष चर्चा होगी.

निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Jun 26, 2020, 10:57 AM IST

पटनाः तमाम अटकलों के बीच अब यह स्पष्ट हो चुका है कि बिहार विधानसभा चुनाव अपने तय समय पर ही होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ आज सभी दलों की बैठक बुलाई गई है.

इस सिलसिले में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजनाथ प्रसाद सिंह ने विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बैठक में सभी दलों के 3 से 4 प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं. बैठक में ज्यादा से ज्यादा वोटरों को जोड़ने पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा कोविड-19 के प्रभाव के बीच मतदान के दौरान किन बातों पर विशेष ध्यान रखना है इस पर भी विचार होगा.

बैजनाथ प्रसाद सिंह, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल होंगे शामिल
बिहार चुनाव 2020 के दौरान कोविड 19 को देखते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान चुनाव प्रचार को लेकर वो सभी दलों से विमर्श करेंगे. बैठक में शामिल होने वाले सभी दलों को सुझाव के साथ आने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव ने NDA को बताया आरक्षण विरोधी, कहा- अधिकारों का किया जा रहा हनन

चुनाव प्रचार को लेकर होगी चर्चा
बैजू नाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य में 8 राष्ट्रीय दल और चार राज्य स्तरीय दल बैठक में शामिल होंगे. बैठक में कोविड 19 को लेकर केंद्र सरकार के जरिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करने पर चर्चा होगी. चुनाव प्रचार के दौरान किस प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए, इस पर भी बात होगी.

ईवीएम मशीनों की दी जाएगी जानकारी
बैठक के बाद दलों को सहायक मतदान केंद्र और नए ईवीएम मशीनों की जानकारी दी जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में 8 राष्ट्रीय दल जिनमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बसपा, भाजपा, सीपीआई, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और नेशनल न्यूज ओं फ्रंट शामिल होगी. इसके अलावा क्षेत्रीय दलों में जनता दल यू, राष्ट्रीय जनता दल , लोक जनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

पटनाः तमाम अटकलों के बीच अब यह स्पष्ट हो चुका है कि बिहार विधानसभा चुनाव अपने तय समय पर ही होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ आज सभी दलों की बैठक बुलाई गई है.

इस सिलसिले में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजनाथ प्रसाद सिंह ने विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बैठक में सभी दलों के 3 से 4 प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं. बैठक में ज्यादा से ज्यादा वोटरों को जोड़ने पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा कोविड-19 के प्रभाव के बीच मतदान के दौरान किन बातों पर विशेष ध्यान रखना है इस पर भी विचार होगा.

बैजनाथ प्रसाद सिंह, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल होंगे शामिल
बिहार चुनाव 2020 के दौरान कोविड 19 को देखते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान चुनाव प्रचार को लेकर वो सभी दलों से विमर्श करेंगे. बैठक में शामिल होने वाले सभी दलों को सुझाव के साथ आने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव ने NDA को बताया आरक्षण विरोधी, कहा- अधिकारों का किया जा रहा हनन

चुनाव प्रचार को लेकर होगी चर्चा
बैजू नाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य में 8 राष्ट्रीय दल और चार राज्य स्तरीय दल बैठक में शामिल होंगे. बैठक में कोविड 19 को लेकर केंद्र सरकार के जरिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करने पर चर्चा होगी. चुनाव प्रचार के दौरान किस प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए, इस पर भी बात होगी.

ईवीएम मशीनों की दी जाएगी जानकारी
बैठक के बाद दलों को सहायक मतदान केंद्र और नए ईवीएम मशीनों की जानकारी दी जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में 8 राष्ट्रीय दल जिनमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बसपा, भाजपा, सीपीआई, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और नेशनल न्यूज ओं फ्रंट शामिल होगी. इसके अलावा क्षेत्रीय दलों में जनता दल यू, राष्ट्रीय जनता दल , लोक जनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

Last Updated : Jun 26, 2020, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.