पटना: बाढ़ थाना क्षेत्र के दलिसमन चक गांव में होली की शाम एक 45 वर्षीय अधेड़ को गांव के ही दलित टोला के लोगों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. अधेड़ की हत्या मामले में महिला के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है. वहीं, कुछ लोग इस हत्या को आपसी रंजिश बता रहे हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी आक्रोशित लोगों ने पथराव किया. साथ ही पुलिस की जीप के कांच तोड़ दिए. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के सामने ही कथित आरोपियों के घर में आग लगा दी.
पुलिस प्रशासन को कई थानों से लेनी पड़ी मदद
इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, आक्रोशित लोगों के हत्यारों के घर में आग लगाने के बाद पुलिस प्रशासन को कई और थानों से मदद लेनी पड़ी. भारी मात्रा में पुलिस बल इकट्ठा होने पर स्थिति पर काबू पाया गया. आक्रोशित भीड़ ने हत्यारे को भीड़ के हवाले करने की मांग की.
पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंपा शव
पुलिस प्रशासन के काफी समझाने के बाद आक्रोशित लोगों ने रात में शव को पुलिस के कब्जे में दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में रातों-रात पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. हालांकि स्थिति तनावपूर्ण होते हुए भी शांत दिखाई दे रही है. एहतियातन के तौर पर बाढ़ पुलिस की चौकसी जारी है.