पटना: एम्स में मंगलवार को 8 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. जबकि 11 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में सहरसा के 46 वर्षीय सुमन कुमार सदा और नालंदा के 62 वर्षीय अयोध्या प्रसाद की मौत हो गई है.
आठ लोगों की मौत
इसके अलावे सारण के 53 वर्षीय रामाशंकर प्रसाद यादव, पटना के 72 वर्षीय हर्षदेव चैधरी, वैशाली के 50 वर्षीय रामजी महतो, गर्दनीबाग के 80 वर्षीय कन्हैया लाल, सारण के 70 वर्षीय कविराज विश्वनाथ सिंह जबकि दरभंगा के 66 वर्षीय जीनत आरा की मौत हो गयी है.
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
मंगलवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 11 नये मरीजों को भर्ती किया गया है. जिसमें पटना, जमुई, पूर्वी चंपारण और गया के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 11 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एम्स में कुल 145 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाजरत हैं.