नई दिल्ली/पटना: पूरे देश में ईद धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने अपने दिल्ली आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हुए.
ईद मिलन समारोह का आयोजन
इस आयोजन पर पार्टी के नेताओं ने शाहनवाज हुसैन को ईद की मुबारकबाद दी. दरअसल, शाहनवाज हुसैन हर साल ईद के अवसर पर अपने दिल्ली आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन करते हैं, जिसमें सभी नेताओं को आमंत्रित करते हैं.
ये दिग्गज हुए शामिल
इस समारोह में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, एलजेपी प्रमुख मंत्री रामविलास पासवान, पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी, केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर सहित बीजेपी के कई दिग्गज शामिल हुए.