पटना: तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रेवंत रेड्डी तेलंगाना के डीएनए की तुलना बिहार के डीएनए से करते हुए तेलंगाना के डीएनए को बेहतर बता रहे हैं. इसको लेकर बिहार में सियासत गरमायी हुई है और बीजेपी की ओर से इसका जमकर विरोध करते हुए रेवंत रेड्डी के इस्तीफे की मांग की जा रही है.
पटना में तेलंगाना के सीएम का पुतला फूंका: शुक्रवार को बिहार बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर इसके खिलाफ प्रदर्शन किया और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का पुतला भी जलाया है. मौके पर मौजूद भाजपा के नेताओं का साफ-साफ कहना था कि रेड्डी अपने बयान को लेकर माफी मांगे नहीं तो पूरे देश में हम लोग प्रदर्शन करेंगे.
बिहार की सभी पार्टियों ने किया था विरोध लेकिन अब..: निश्चित तौर पर बिहारी डीएनए को लेकर उन्होंने जो बयान दिया था उसका विरोध शुरू में बिहार की सभी पार्टियों ने किया था. उस वक्त तेजस्वी यादव ने भी इस बयान का विरोध करते हुए कहा था कि अज्ञानी लोग ही इस तरह की बात करते हैं. हालांकि अब विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा होने के कारण राजद जदयू इस मामले में खामोश हैं.
'रेवंत रेड्डी मांग माफी': वहीं भारतीय जनता पार्टी खुलकर इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध जता रही है. बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और रेवंत रेड्डी का पुतला दहन भी किया गया. पूरे बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री का पुतला दहन का कार्यक्रम रखा है. साथ ही बीजेपी की ओर से बयान को लेकर माफी मांगने की मांग भी की गई है.
बिहारियों की अस्मिता का अपमान: बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्णन ने कहा है कि निश्चित तौर पर हम लोग चाहते हैं कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने बिहार को लेकर जो बयान दिया है, माफी मांगे. बिहारी को लेकर जो बात उन्होंने कही है वो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जब तक वह माफी नहीं मांगते हैं भारतीय जनता पार्टी ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेगी.
"हम कांग्रेस पार्टी से भी मांग करते हैं कि उन्हें फौरन मुख्यमंत्री के पद से बर्खास्त किया जाए क्योंकि उन्होंने बिहार डीएनए को लेकर जो बातें कही हैं कहीं ना कहीं बिहारी को लेकर वह कहीं से भी उचित नहीं है. यह बिहारियों का अपमान है. हम लोग ऐसा अपमान नहीं सहेंगे और लगातार इनके खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे.- कुंतल कृष्णन बीजेपी प्रवक्ता
क्या है पूरा मामला?: बता दें कि एक भाषण के दौरान साल 2022 में रेवंत रेड्डी जब तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थे तो बयान दिया था. रेवंत रेड्डी ने के चंद्रशेखर राव पर तीखा हमला बोलते हुए आपत्तिजनक बयान दिया और कहा था कि चंद्रशेखर राव का डीएनए बिहारी है, इसलिए वह बिहारी अधिकारियों के भरोसे सरकार चला रहे हैं.
पढ़ें- बिहारी DNA वाले बयान पर BJP का हमला- 'बिहारियों का अपमान.. कांग्रेस की फितरत'