पटना: चक्रवाती तूफान 'यास' का असर अब बिहार में दिखने लगा है. राजधानी पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. भागलपुर, कटिहार, मधेपुरा, सुपौल सहित अन्य कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है. तूफान को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों के लिए 25 से 26 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है.
ओडिशा के बालासोर में लैंडफॉल के बाद चक्रवाती तूफान यास अब बिहार के 14 जिलों में कहर बरपा सकती है. मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बताया जा रहा है कि बिहार में 27 मई से 29 मई तक मूसलाधार बारिश होगी.
बिहार के इन जिलों में 'यास' का कहर
- पटना में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. तेज हवाएं चल रही हैं. आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं.
- दरभंगा में भी सुबह से ही तेज हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं.
- मोतिहारी में सुबह लगभग 10 बजे से जिले में धूलभरी तेज हवाएं चल रही हैं. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई. लेकिन हवाओं का चलना लगातार जारी है.
- 27 अप्रैल को सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक इसका असर भागलपुर समेत आसपास के इलाके में सक्रिय हो जायेगा. हवा की रफ्तार 150 किमी प्रति घंटे से अधिक हो रहेगी. फिलहाल तूफान के बाहरी हिस्से में स्थित बादलों का झुंड संथाल परगना होकर भागलपुर में प्रवेश कर गया है. मंगलवार सुबह से लेकर देर शाम तक जिले के विभिन्न इलाके मे 30 मिलीमीटर की बारिश हुई.
- सहरसा में चक्रवाती तूफान यास का असर शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि यास तूफान के टकराने से पहले जिले में तेज हवा बहने लगी है. वहीं बारिश भी शुरू हो चुकी है.
आपदा प्रबंधन विभाग मुस्तैद
यास चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग मुस्तैद है. इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 22 टीमों को तैयार रहने का आदेश दिया गया है. आवश्यकता इन्हें विभिन्न जिलों में भेजा जाएगा. बुधवार को मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा टारगेट प्वाइंट और अधिक प्रभावित होने वाले जिलों का नाम दिया जाएगा.
'विमानों के परिचालन पर यास तूफान का असर'
यास तूफान के कारण बुधवार को भी 20 जोड़ी विमानों को रद्द किया गया है. बुधवार को कोलकाता और ओडिशा के भुवनेश्वर और झासुगोड़ा से आनेवाले विमानों को रद्द किया गया है.
ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द
चक्रवात यास का असर अब ट्रेनों के परिचालन पर दिखने लगा है. चक्रवात यास के मद्देनजर 15 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने ये जानकारी दी है.
यास तूफान को लेकर सीएम नीतीश ने की बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्वी चंपारण समेत सभी जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. बैठक में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ यास तूफान की पड़ने वाली संभावनाओं पर चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि वर्तमान में मौसम विभाग के माध्यम से यास तूफान का प्रभाव बिहार पर पड़ने की संभावना जताई गई है. जिसे लेकर जिलों में अपनी तैयारी पूरी कर लें.
यहां पढ़ें यास तूफान से जुड़ी खबरें:
... तो पटना में कहर ढाएगा यास तूफान? अभी से ही अलर्ट मोड में जिला प्रशासन
'यास' को लेकर CM की बैठक में DM हुए शामिल, कोविड अस्पतालों में जनरेटर की व्यवस्था का आदेश
बारिश में क्या होता है रेड, ऑरेंज, येलो, ब्लू और ग्रीन अलर्ट, ऐसी स्थिति में क्या करें?
यास तूफान का असरः पटना एयरपोर्ट पर 20 जोड़ी विमानें आज भी रद्द
राजधानी पटना में 'यास' तूफान का असर, रुक-रुक कर हो रही बारिश
दरभंगा में यास तूफान का असर, हो रही है रिमझिम बारिश
मोतिहारी: यास तूफान का दिखने लगा असर, तेज हवा से चांदमारी चौक के पास सड़क पर गिरा पेड़