पटना: यास चक्रवाती तूफान का असर बिहार के कई जिलों में दिखने लगा है. कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और बांका सहित कई जिलों में आंधी बारिश शुरू हो चुकी है. अहले सुबह से ही इन जिलों में तेज हवा के साथ आसमान में बादल छाये रहे. दिन चढ़ते ही बारिश भी होने लगी. मौसम वैज्ञानिकों ने 27 मई तक आसमान में बादल छाये रहने और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश की आशंका जताई है. साथ ही लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: बिहार: चक्रवाती तूफान यास का दिखने लगा असर, तेज हवा के साथ हो रही है बारिश
रूक-रूककर हो रही है बारिश
बता दें कि यास चक्रवात के करीबन 170 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बंगाल और ओडिशा के तट से टकराने की आशंका है. जिसका असर आज से ही दिखने लगा है. बांका सहित कई इलाकों में घने बादल छाये रहने की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. रूक-रूककर हो रही बारिश के कारण लोग अपने घरों में कैद हो गये हैं. वहीं, तूफान के कारण तापमान में गिरावट भी दर्ज होने की संभावना है. कृषि विज्ञान केंद्र बांका ने किसानाें काे अनाज का भंडारण सुरक्षित जगहाें पर रखने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: 'यास' का असर, कटिहार से कोलकाता के बीच सभी ट्रेंने रद्द
यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
वहीं, मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय तूफान का असर बिहार के सभी जिलों में होगा. बिहार के करीब 16 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, बिहार के 22 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. जिसके चलते बिहार में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
कटिहार से बंगाल जाने वाली ट्रेन कैंसिल
चक्रवाती तूफान 'यास' के असर को देखते हुए कटिहार रेल डिवीजन ने कटिहार और कोलकाता के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. बता दें कि 26 मई को यास के पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट से टकराने की संभावना है, जिस कारण मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जिसे देखते हुए कटिहार डीआरएम ने ट्रेनों को रद्द करने के निर्देश दिये हैं.
'विभिन्न राज्यों में चक्रवाती तूफान 'यास' के खतरे को देखते हुए रेल प्रशासन एलर्ट हो गया है. कटिहार रेल डिवीजन ने भी इस तूफान के संभावित खतरे को देखते हुए कटिहार से कोलकाता, हावड़ा और सियालदह रूट की ट्रेंनों को रद्द कर दिया है. इनमें कटिहार-हावड़ा, हाटे बाजारे एक्सप्रेस, जोगबनी-कोलकाता एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें शामिल हैं'.- रविन्द्र कुमार वर्मा, डीआरएम, कटिहार