ETV Bharat / state

पटना में दिख रहा भारत बंद का असर, बस सेवा ठप

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 9:45 AM IST

कृषि कानून के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसका असर सुबह से ही पटना बस स्टैंड पर दिखने लगा है. सभी गाड़ियां ठप पड़ी हैै. लिहाजा यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पटना
पटना

पटना: किसानों के समर्थन में भारत बंद का असर राजधानी पटना में दिखने लगा है. बंद को लेकर राजधानी में पूरी तरह से बस सेवाएं ठप हो गई हैं. जिसकी वजह से यात्री परेशान हैं. वहीं, भारत बंद के ऐलान के बाद से बस के ड्राइवर डरे हुए हैं. यात्रियों को नहीं ले जाना चाह रहे हैं. उनका कहना है कि सिटी में गाया घाट के समीप गाड़ियों पर पथराव किया जा रहा है.

भारत बंद का असर
बता दें कि नए कृषि कानून को लेकर किसान संगठनों ने बंद का आह्वान किया था. जिसके बाद तमाम विपक्षी पार्टियों ने भी किसानों के समर्थन में बंद का समर्थन किया है. इस बंदी को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतरने का फैसला किया है. जिसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. हालांकि, किसान संगठनों ने बंद में शामिल होने से पहले राजनीतिक पार्टियों से पोस्टर और झंडा शामिल नहीं करने की अपील भी की है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पटना बस स्टैंड पर दिखा असर
कृषि कानून बिल के खिलाफ आज भारत बंद का आह्वान किया गया है जिसका असर सुबह से ही पटना बस स्टैंड पर दिखने लगा है. सभी गाड़ी ठप पड़ी हैै. लिहाजा यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि किसानों और सरकार के बीच पांचवे दौर की बातचीत भी विफल हो गई है. किसान नए कृषि कानून को लेकर सरकार की ओर से दी जा रही दलीलों से खुश नहीं हैं. उन्हें लग रहा है कि वर्तमान कृषि कानून किसानों के पक्ष में नहीं है.

पटना: किसानों के समर्थन में भारत बंद का असर राजधानी पटना में दिखने लगा है. बंद को लेकर राजधानी में पूरी तरह से बस सेवाएं ठप हो गई हैं. जिसकी वजह से यात्री परेशान हैं. वहीं, भारत बंद के ऐलान के बाद से बस के ड्राइवर डरे हुए हैं. यात्रियों को नहीं ले जाना चाह रहे हैं. उनका कहना है कि सिटी में गाया घाट के समीप गाड़ियों पर पथराव किया जा रहा है.

भारत बंद का असर
बता दें कि नए कृषि कानून को लेकर किसान संगठनों ने बंद का आह्वान किया था. जिसके बाद तमाम विपक्षी पार्टियों ने भी किसानों के समर्थन में बंद का समर्थन किया है. इस बंदी को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतरने का फैसला किया है. जिसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. हालांकि, किसान संगठनों ने बंद में शामिल होने से पहले राजनीतिक पार्टियों से पोस्टर और झंडा शामिल नहीं करने की अपील भी की है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पटना बस स्टैंड पर दिखा असर
कृषि कानून बिल के खिलाफ आज भारत बंद का आह्वान किया गया है जिसका असर सुबह से ही पटना बस स्टैंड पर दिखने लगा है. सभी गाड़ी ठप पड़ी हैै. लिहाजा यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि किसानों और सरकार के बीच पांचवे दौर की बातचीत भी विफल हो गई है. किसान नए कृषि कानून को लेकर सरकार की ओर से दी जा रही दलीलों से खुश नहीं हैं. उन्हें लग रहा है कि वर्तमान कृषि कानून किसानों के पक्ष में नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.