पटना: बिहार में शिक्षा विभाग में ढाई लाख बहाली होनी है. शिक्षक अभ्यर्थियों को चंद दिन और इंतजार करना चाहिए. ये कहना है बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर का. बुधवार को वो शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में 10 लाख बहाली होनी है. इसमें से एक चौथाई शिक्षा विभाग ही करने जा रहा है. इसलिए शिक्षक अभ्यर्थी चिंता ना करें.
ये भी पढेंः पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, 7वें चरण की बहाली की मांग
शिक्षक अभ्यर्थी भ्रम के शिकारः शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों को चंद दिन और इंतजार करना चाहिए. सभी संगठनों से मेरी बातचीत हो गई है. नियोजन नीति में जो खामियां थी वह दूर की गयी है और नीति बनकर तैयार है. उन्होंने कहा कि शिक्षक के अभ्यर्थी भ्रम के शिकार हैं. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और वे खुद लगातार अपील कर रहे हैं. बता दें कि मंगलवार को सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग (7th Phase Teacher Niyojan) कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था.
ये भी पढ़ें-पटना में नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज.. हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी का ADM ने फोड़ा सिर, देखें VIDEO
शिक्षक अभ्यर्थियों काे सलाहः मंगलवार को हुए लाठीचार्ज को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि कोई भी सरकार आंदोलनकारियों पर तब तक लाठीचार्ज नहीं करती है जब तक कानून का उल्लंघन ना करें. शिक्षा मंत्री का साफ कहना था कि चंद दिन और इंतजार करें. उन्हें 8 साल इंतजार करने के बाद भी बीजेपी की केंद्र सरकार से कुछ नहीं मिला है लेकिन यहां वैसी बात नहीं होगी.
क्या हुआ था : राजधानी पटना में शिक्षक बहाली का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर सीटीईटी (CTET) और बीटीईटी (BTET) अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षक अभ्यर्थियों ने मंगलवार को डाकबंगला चौराहा जाम कर दिया था. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की ओर से बार-बार समझाने का प्रयास किया गया. डाकबंगला चौराहा जाम होने के कारण शहर में कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया. इसके बाद पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया.
ये भी पढ़ें- पटना में नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन से प्रदर्शनकारी छात्रों को हटाया
'शिक्षक अभ्यर्थियों को चंद दिन और इंतजार करना चाहिए. सभी संगठनों से मेरी बातचीत हो गई है. नियोजन नीति में जो खामियां थी वह दूर की गयी है. नीति बनकर तैयार है. बिहार में 10 लाख बहाली होनी है, उसमें से एक चौथाई शिक्षा विभाग ही करने जा रहा है' - प्रो. चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री