ETV Bharat / state

Ramcharitmanas controversy: रामचरितमानस और मनु स्मृति लेकर सदन पहुंचे शिक्षा मंत्री, विपक्ष को दिया करारा जबाव - बिहार के शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर सदन में मनु स्मृति और रामचरितमानस लेकर पहुंच गए, जहां उन्होंने विपक्ष को जबाव देने का काम किया. विपक्ष लगातार रामचरितमानस को लेकर शिक्षा मंत्री को घेर रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने इसका जबाव दिया तो विपक्ष ने मंत्री के जबाव को बहिष्कार कर दिया. जानिए क्या बोले शिक्षा मंत्री...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 8:33 PM IST

शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर

पटनाः बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का रामचरितमानस का बयान का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है. शिक्षा मंत्री लगातार अपने उपर लगाए जा रहे आरोप का जबाव दे रहे हैं. सोमवार को शिक्षा मंत्री सदन में मनु स्मृति और रामचरितमानस लेकर पहुंचे, जहां विपक्ष को सच्चाई से अवगत कराया. कहा कि आज गांधी और भीमराव अंबेडकर का है. इसमें गरीब तबके के लोग भी पढ़े लिखे हैं. मैं साइंस का प्रोफेसर हूं. जूलॉजी का स्टूडेंट रहा हूं. अमीबा से मानव बनने की बात है, उसमें जाति का कहीं कोई जिक्र नहीं है.

यह भी पढ़ेंः Teacher Appointment In Bihar: बिहार में शिक्षक पर शिक्षा मंत्री का ऐलान, जानिए कब होगी होगी बंपर नियुक्ति

"मैने जूलॉजी पढ़ी है. हमें पता है कि अमीबा से मानव बना है. इसमें जाति की कोई चर्चा नहीं है. मेरे बयान का आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी समर्थन किया है. उन्होंने भी कहा कि जाति भगवान ने नहीं पंडितों ने बनाई है. भगवान बनाते तो वे सबरी के जूठे बेर नहीं खाते." -प्रों चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार

शिक्षा मंत्री दिया जबावः शिक्षा मंत्री ने बीजेपी के तरफ से रामचरित्रमानस को लेकर शिक्षा मंत्री के दिए बयान पर आपत्ति जताई गई. शिक्षा मंत्री से माफी मांगने के लिए भी कहा गया है. जिसको लेकर मंत्री लगातार अपनी बातों पर अड़े हैं. इसी को लेकर शिक्षा मंत्री गलवार को सदन में रामचरितमानस और मनु स्मृति सहित कई किताब लेकर जवाब देने पहुंचे थे. बीजेपी ने उनके जवाब का बहिष्कार किया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि मेरी बात का समर्थन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी किया है. मोहन भागवत ने भी कहा कि जाति भगवान ने नहीं पंडितों ने बनाई है जबकि मैंने पुरखों का जिक्र किया था.

प्रोफेसर की कमी होगी दूरः शिक्षा मंत्री ने पेपर लीक मामले में कहा कि जांच हो रही है. विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की कमी पर भी कहा अतिथि शिक्षक बहाल करने का उनको अधिकार है. शिक्षक नियोजन नियमावली को लेकर कहा कि जल्द ही पारदर्शी शिक्षक नियोजन नियमावली लाई जाएगी. विश्विद्यालय को अधिकार है कि वह अतिथि शिक्षक को बहाल कर सकता है. सरकार पैसा देने के लिए तैयार है.

शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर

पटनाः बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का रामचरितमानस का बयान का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है. शिक्षा मंत्री लगातार अपने उपर लगाए जा रहे आरोप का जबाव दे रहे हैं. सोमवार को शिक्षा मंत्री सदन में मनु स्मृति और रामचरितमानस लेकर पहुंचे, जहां विपक्ष को सच्चाई से अवगत कराया. कहा कि आज गांधी और भीमराव अंबेडकर का है. इसमें गरीब तबके के लोग भी पढ़े लिखे हैं. मैं साइंस का प्रोफेसर हूं. जूलॉजी का स्टूडेंट रहा हूं. अमीबा से मानव बनने की बात है, उसमें जाति का कहीं कोई जिक्र नहीं है.

यह भी पढ़ेंः Teacher Appointment In Bihar: बिहार में शिक्षक पर शिक्षा मंत्री का ऐलान, जानिए कब होगी होगी बंपर नियुक्ति

"मैने जूलॉजी पढ़ी है. हमें पता है कि अमीबा से मानव बना है. इसमें जाति की कोई चर्चा नहीं है. मेरे बयान का आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी समर्थन किया है. उन्होंने भी कहा कि जाति भगवान ने नहीं पंडितों ने बनाई है. भगवान बनाते तो वे सबरी के जूठे बेर नहीं खाते." -प्रों चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार

शिक्षा मंत्री दिया जबावः शिक्षा मंत्री ने बीजेपी के तरफ से रामचरित्रमानस को लेकर शिक्षा मंत्री के दिए बयान पर आपत्ति जताई गई. शिक्षा मंत्री से माफी मांगने के लिए भी कहा गया है. जिसको लेकर मंत्री लगातार अपनी बातों पर अड़े हैं. इसी को लेकर शिक्षा मंत्री गलवार को सदन में रामचरितमानस और मनु स्मृति सहित कई किताब लेकर जवाब देने पहुंचे थे. बीजेपी ने उनके जवाब का बहिष्कार किया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि मेरी बात का समर्थन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी किया है. मोहन भागवत ने भी कहा कि जाति भगवान ने नहीं पंडितों ने बनाई है जबकि मैंने पुरखों का जिक्र किया था.

प्रोफेसर की कमी होगी दूरः शिक्षा मंत्री ने पेपर लीक मामले में कहा कि जांच हो रही है. विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की कमी पर भी कहा अतिथि शिक्षक बहाल करने का उनको अधिकार है. शिक्षक नियोजन नियमावली को लेकर कहा कि जल्द ही पारदर्शी शिक्षक नियोजन नियमावली लाई जाएगी. विश्विद्यालय को अधिकार है कि वह अतिथि शिक्षक को बहाल कर सकता है. सरकार पैसा देने के लिए तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.