ETV Bharat / state

बिहार में क्वालिटी एजुकेशन पर शिक्षा विभाग का जोर - New national education policy

शिक्षा विभाग का अगले पांच साल का रोड मैप तैयार हो रहा है. जिसमें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को राज्य में लागू करने और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुताबिक बदलाव की तैयारी पर विभाग के सभी अलग-अलग निदेशालय से जानकारी मांगी गई है.

शिक्षा विभाग
शिक्षा विभाग
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 9:44 PM IST

पटना: शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगले हफ्ते विभाग के प्रधान सचिव शिक्षा से जुड़े सभी निदेशालय के निदेशक के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे. जिसमें प्रमुख तौर पर बिहार शैक्षिक आधारभूत संरचना निगम, उच्च शिक्षा और राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद, एमडीएम, जन शिक्षा, एससीईआरटी, बिहार शिक्षा परियोजना, प्राथमिक शिक्षा और बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक निगम की बैठक होगी.

क्वालिटी एजुकेशन को लेकर समीक्षा
जानकारी के मुताबिक 14 से 23 दिसंबर तक होने वाली बैठक के जरिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव बिहार में क्वालिटी एजुकेशन को लेकर अगले तीन महीनों में किए जाने वाले काम की समीक्षा करेंगे. जानकारी के मुताबिक सभी निदेशालय फिलहाल वर्ष 2021 के शुरुआती तीन महीनों के लिए अपनी कार्य योजना की जानकारी विभाग को देंगे.

बिहार में क्वालिटी एजुकेशन पर जोर
शिक्षा विभाग का प्रभार लेने के बाद प्रधान सचिव संजय कुमार ने स्पष्ट कर दिया था कि बिहार में क्वालिटी एजुकेशन किस तरह लागू हो इस पर उनका पूरा जोर रहेगा. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए ही शिक्षा विभाग से जुड़े सभी निदेशालय अपनी अपनी तैयारियों का प्रस्तुतीकरण देंगे. इससे भविष्य की रूपरेखा तैयार करने में मदद मिलेगी.

पटना: शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगले हफ्ते विभाग के प्रधान सचिव शिक्षा से जुड़े सभी निदेशालय के निदेशक के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे. जिसमें प्रमुख तौर पर बिहार शैक्षिक आधारभूत संरचना निगम, उच्च शिक्षा और राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद, एमडीएम, जन शिक्षा, एससीईआरटी, बिहार शिक्षा परियोजना, प्राथमिक शिक्षा और बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक निगम की बैठक होगी.

क्वालिटी एजुकेशन को लेकर समीक्षा
जानकारी के मुताबिक 14 से 23 दिसंबर तक होने वाली बैठक के जरिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव बिहार में क्वालिटी एजुकेशन को लेकर अगले तीन महीनों में किए जाने वाले काम की समीक्षा करेंगे. जानकारी के मुताबिक सभी निदेशालय फिलहाल वर्ष 2021 के शुरुआती तीन महीनों के लिए अपनी कार्य योजना की जानकारी विभाग को देंगे.

बिहार में क्वालिटी एजुकेशन पर जोर
शिक्षा विभाग का प्रभार लेने के बाद प्रधान सचिव संजय कुमार ने स्पष्ट कर दिया था कि बिहार में क्वालिटी एजुकेशन किस तरह लागू हो इस पर उनका पूरा जोर रहेगा. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए ही शिक्षा विभाग से जुड़े सभी निदेशालय अपनी अपनी तैयारियों का प्रस्तुतीकरण देंगे. इससे भविष्य की रूपरेखा तैयार करने में मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.