पटना: बिहार शिक्षा विभाग में शिक्षकों का नियोजन और हाल ही में लागू सेवा शर्त नियमावली समेत अन्य कई चुनौतियां मौजूद हैं. इसी बीच बिहार शिक्षा विभाग के नये प्रधान सचिव संजय कुमार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. बिहार शिक्षा विभाग की मौजूदा चुनौतियों को लेकर ईटीवी भारत ने संजय कुमार से एक्सक्लूसिव बातचीत की. मौके पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही मैं मौजूदा समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करूंगा.
बिहार शिक्षा विभाग इन दिनों शिक्षकों का नियोजन और हाल ही में लागू सेवा शर्त नियमावली के प्रमुख मुद्दों समेत कई समस्याओं से जूझ रहा है. इनके अलावा कॉलेजों में बड़ी संख्या में शिक्षकों की कमी भी है. जिसे लेकर शिक्षा विभाग लगातार सवालों के घेरे में रहा है. चुनाव के वक्त सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती शिक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर समस्याओं का निपटारा करना है. जिस पर नये प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि सभी चुनौतियों का समाधान जल्द निकाला जाएगा.
'अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा और शिक्षक बहाली प्राथमिकता'
संजय कुमार ने आगे कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति और शिक्षकों के सेवा शर्त मामले की विवेचना कर इसके समाधान पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोशिश किया जाएगा कि सभी समस्याओं का सही तरीके से समाधान हो. उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के सवाल पर कहा कि अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा और शिक्षक बहाली मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है.