पटना: राज्य की कक्षा एक के छात्र छात्राओं के अभिभावकों के साथ अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी की तारीख में बदलाव (Change in date of parent teacher Meeting) हो गया है. पहले इस संगोष्ठी का आयोजन 18 अक्टूबर को करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब इसे 20 अक्टूबर को किया जाएगा. इस बारे में जरूरी सूचना पत्र डायरेक्टर प्राइमरी एजुकेशन पटना की तरफ से राज्य के सभी जिलों को और एडीपीओ को जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश आज करेंगे शिक्षा विभाग की समीक्षा, 7वें चरण के शिक्षक नियोजन पर लेंगे जानकारी
20 अक्टूबर को होगा अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी: सूचना पत्र डायरेक्टर प्राइमरी एजुकेशन पटना की तरफ से जारी सूचना पत्र के अनुसार राज्य के सभी विद्यालयों में अर्धवार्षिक मूल्यांकन का आयोजन 12 से 18 अक्टूबर तक के बीच किया जा रहा है. ऐसे में इस मीटिंग को लेकर व्यवधान हो जाता, जिसे ध्यान में रखते हुए मीटिंग की तारीख में बदलाव किया गया है.
विभाग ने जारी किया आदेश: शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार इस पेरेंट्स मीटिंग का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों और छात्रों के बीच के संबंध को बेहतर बनाना और पढ़ाई से संबंधित जानकारी को हासिल करने का है. ताकि, वैसी सूचनाएं भी विभाग के संज्ञान में आ सके और उसे विभाग बेहतर तरीके से इंप्लीमेट कर सके.
ये भी पढ़ें- 3 साल पहले मास्टर साहब महिला संग हुए थे फरार, अब पहुंचे स्कूल ताे लाेगाें ने पाेत दी कालिख