Bihar news, copy evaluation,teacher,election,Anand kishore,R.k mahajan, intermediate copy, बिहार न्यूज,लोकसभा,कॉपी मुल्यांकन,शिक्षक,चुनाव, आनंद किशोर,आर.के.महाजन
20 मार्च तक शिक्षकों को जांचनी होगी इंटर की कॉपियां- शिक्षा विभाग
education department issued notice for teachers
पटना: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड को निर्देश दिया है कि बोर्ड जल्द से जल्द इंटर परीक्षा की काॉपियों का मूल्यांकन करें. बोर्ड ने कहा कि 20 मार्च तक इंटर मूल्यांकन कार्य को समाप्त करना होगा. सभी शिक्षकों को चुनाव कार्य में लगाना है
डेडलाइन के हिसाब से करना होगा काम
प्रदेश में इन दिनों इंटर का मूल्यांकन कार्य चल रहा है. मुल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों को 20 मार्च तक का डेडलाइन दिया गया है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी जिला के शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर जानकारी दी है. बोर्ड के अनुसार यह दो पालियों में मुल्यांकन करने के निर्देश है जो मुख्य बिषयों और भाषा विषयों के लिए दिया है. जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित विषय वाले केंद्र मुख्य रूप से शामिल हैं.
80 फीसदी पुस्तिकाओं का करना होगा मुल्यांकन
वहीं शिक्षा विभाग के उपर मुख्य सचिव आर. के. महाजन ने कहा कि चुनाव कार्य में सभी शिक्षकों को काम करना है. शिक्षकों को हर दिन 80 फीसदी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना है. यह मुल्यांकन दो पालियों में होंगे. शिक्षकों को इन दोनों पालियों का अलग अलग भत्ता दिया जाएगा.