ETV Bharat / state

Bihar Education department: शिक्षा विभाग ने समस्तीपुर के एक कॉलेज को दिया स्थाई संबंधन - Baba Vishwanath Kedarnath Vimla College

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से इन दिनों प्रदेश के कई कॉलेजों को स्थाई संबंधन दिया गया है. इसी कड़ी में अब समस्तीपुर के एक कॉलेज को शिक्षा विभाग की ओर से स्थाई संबंधन दिया गया है. दूधपुरा स्थित बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला कॉलेज रामपुर को स्थाई संबंधन मिला है.

शिक्षा विभाग बिहार सरकार
शिक्षा विभाग बिहार सरकार
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 10:52 PM IST

पटना: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग (Education Department Bihar) ने समस्तीपुर के दूधपुरा स्थित बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला कॉलेज रामपुर (Baba Vishwanath Kedarnath Vimla College), स्नातक कला विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विभिन्न विषयों में स्थाई संबंध की अनुमति प्रदान कर दिया है. विभाग द्वारा इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Education department: वैशाली और सीतामढ़ी के तीन कॉलेजों को मिला संबंधन

बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला कॉलेज को मिली स्थाई संबंध: शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के दूधपुरा, रामपुर स्थित बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला कॉलेज स्नातक कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विभिन्न विषयों में पास एवं प्रतिष्ठा स्तर तक सत्र 2023 26 से स्थाई संबंधन की अनुमति प्रदान की गई है.

सभी अनिवार्य विषयों में स्थाई संबंध की अनुमति: इसके तहत कॉलेज के कला संकाय (पास एवं प्रतिष्ठा में) हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, मैथिली, उर्दू, इतिहास, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीति शास्त्र, गृह विज्ञान, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति, समाजशास्त्र, ड्रामैटिक्स और संगीत विज्ञान, विज्ञान (पास और प्रतिष्ठा में) भौतिकी, रसायन शास्त्र, जंतु शास्त्र, वनस्पति शास्त्र एवं गणित तथा वाणिज्य संकाय (पास एवं प्रतिष्ठा में) सभी अनिवार्य विषयों में स्थाई संबंध की अनुमति प्रदान की गई है.

इससे पहले कई कॉलेजों को मिल चुकी है अनुमति: ज्ञात हो कि विभागीय स्तर पर पिछले कुछ दिनों में मधुबनी के बेनीपट्टी, अकौर स्थित हरी आनंद कॉलेज, सीतामढ़ी के डॉक्टर गणेश राय डिग्री कॉलेज, वैशाली के पातेपुर स्थित सरस्वती बलराम सिंह कॉलेज सीतामढ़ी के ही माताश्री कौशल्या रामदेव डॉक्टर गणेश राय डिग्री कॉलेज, वैशाली के राघोपुर स्थित कंचन कुमार कर्मवीर शिवदयाल राय कॉलेज, वैशाली हाजीपुर के राजापाकर स्थित भगवती शांति कॉलेज को स्नातक कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में विभिन्न विषयों में पास एवं प्रतिष्ठा स्तर पर सत्र 2023-26 एवं 2024-27 के लिए संबंधन प्रदान किया गया है. इनमें कई कॉलेजों को स्थाई जबकि कई कॉलेजों को अस्थाई संबंधन प्रदान किया गया है.

पटना: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग (Education Department Bihar) ने समस्तीपुर के दूधपुरा स्थित बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला कॉलेज रामपुर (Baba Vishwanath Kedarnath Vimla College), स्नातक कला विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विभिन्न विषयों में स्थाई संबंध की अनुमति प्रदान कर दिया है. विभाग द्वारा इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Education department: वैशाली और सीतामढ़ी के तीन कॉलेजों को मिला संबंधन

बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला कॉलेज को मिली स्थाई संबंध: शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के दूधपुरा, रामपुर स्थित बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला कॉलेज स्नातक कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विभिन्न विषयों में पास एवं प्रतिष्ठा स्तर तक सत्र 2023 26 से स्थाई संबंधन की अनुमति प्रदान की गई है.

सभी अनिवार्य विषयों में स्थाई संबंध की अनुमति: इसके तहत कॉलेज के कला संकाय (पास एवं प्रतिष्ठा में) हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, मैथिली, उर्दू, इतिहास, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीति शास्त्र, गृह विज्ञान, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति, समाजशास्त्र, ड्रामैटिक्स और संगीत विज्ञान, विज्ञान (पास और प्रतिष्ठा में) भौतिकी, रसायन शास्त्र, जंतु शास्त्र, वनस्पति शास्त्र एवं गणित तथा वाणिज्य संकाय (पास एवं प्रतिष्ठा में) सभी अनिवार्य विषयों में स्थाई संबंध की अनुमति प्रदान की गई है.

इससे पहले कई कॉलेजों को मिल चुकी है अनुमति: ज्ञात हो कि विभागीय स्तर पर पिछले कुछ दिनों में मधुबनी के बेनीपट्टी, अकौर स्थित हरी आनंद कॉलेज, सीतामढ़ी के डॉक्टर गणेश राय डिग्री कॉलेज, वैशाली के पातेपुर स्थित सरस्वती बलराम सिंह कॉलेज सीतामढ़ी के ही माताश्री कौशल्या रामदेव डॉक्टर गणेश राय डिग्री कॉलेज, वैशाली के राघोपुर स्थित कंचन कुमार कर्मवीर शिवदयाल राय कॉलेज, वैशाली हाजीपुर के राजापाकर स्थित भगवती शांति कॉलेज को स्नातक कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में विभिन्न विषयों में पास एवं प्रतिष्ठा स्तर पर सत्र 2023-26 एवं 2024-27 के लिए संबंधन प्रदान किया गया है. इनमें कई कॉलेजों को स्थाई जबकि कई कॉलेजों को अस्थाई संबंधन प्रदान किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.