मुंबई/पटना: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ईडी काफी तेजी से पूछताछ में जुटा है. श्रुति मोदी और सिद्धार्थ पिठानी ईडी दफ्तर पहुंचे हैं.
ईडी की कार्रवाई तेज, LIVE UPDATE
- सिद्धार्थ पिठानी पहुंचे ईडी दफ्तर, अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ.
- सुशांत के करीबी हैं सिद्धार्थ.
- श्रुति मोदी भी ईडी दफ्तर दस्तावेजों के साथ पहुंची.
- सुशांत की बहन मितु सिंह भी ईडी दफ्तर पहुंची है.
- रिया चक्रवर्ती भी पहुंच सकती है ईडी दफ्तर.
10 घंटे हुई रिया से पूछताछ
रिया चक्रवर्ती से ईडी ने सोमवार को 10 घंटे तक पूछताछ की. इस मामले में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और उसके पिता सहित सुशांत की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ की गई. रिया से सुशांत के पैसों को लेकर सवाल पूछे गए. वहीं, रिया ने ईडी के सामने अपने खर्चों का प्रूफ देने के लिए डॉक्यूमेंट्स भी पेश की.
इस मामले में उम्मीद जताई जा रही है कि आज भी सुनवाई हो सकती है. बता दें कि सुशांत के पिता ने केके सिंह ने पटना में मामला दर्ज कराई थी. इसको लेकर रिया ने एफआइआर को मुंबई ट्रांसफर कराने के लिए एक याचिका दायर की थी. जिसपर आज सुनावाई होगी. आज होने वाली सुनवाई से पहले रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर की है. जिसमें उसने खुद पर हो रहे मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की है.