पटना/मुंबई: दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश किया गया. उनसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की गई. दिवंगत अभिनेता की मौत के सिलसिले में पिठानी से मुंबई पुलिस ने पहले पूछताछ कर चुकी है. अब इस बार पिठानी दोपहर करीब 2 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे.
ईडी के सूत्रों के मुताबिक, 'एजेंसी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत पिठानी के बयान को दर्ज करेगी. ईडी जांच में शामिल होने वाले पिठानी छठे व्यक्ति हैं.' सूत्र ने कहा कि पिठानी से सुशांत की वित्तीय स्थिति और उनकी मृत्यु तक की घटनाओं के बारे में पूछताछ किया जाएगा. इससे पहले सुशांत की प्रेमिका अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक और पिता इंद्रजीत से ईडी ने पूछताछ की थी. सोमवार को दोबारा पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय में रिया के पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी भी पहुंची.
-
रिया चक्रवर्ती : CM नीतीश की दिलस्चपी के चलते पटना में दर्ज हुई FIR, राजनीति का हिस्सा है CBI जांच#RheaChakroborty #SushantSingRajputDeathCasehttps://t.co/uGwC6FGNmi
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">रिया चक्रवर्ती : CM नीतीश की दिलस्चपी के चलते पटना में दर्ज हुई FIR, राजनीति का हिस्सा है CBI जांच#RheaChakroborty #SushantSingRajputDeathCasehttps://t.co/uGwC6FGNmi
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 10, 2020रिया चक्रवर्ती : CM नीतीश की दिलस्चपी के चलते पटना में दर्ज हुई FIR, राजनीति का हिस्सा है CBI जांच#RheaChakroborty #SushantSingRajputDeathCasehttps://t.co/uGwC6FGNmi
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 10, 2020
इन 6 लोगों से हुई पूछताछ
ईडी ने शुक्रवार को रिया से आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की, वहीं उनके भाई शोविक से शुक्रवार और शनिवार को भी लंबे समय तक पूछताछ की गई. शुक्रवार को रिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) रितेश शाह और सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा से भी मामले के संबंध में पूछताछ की गई है. ईडी ने पिछले हफ्ते इस मामले के संबंध में सुशांत के सीए संदीप श्रीधर से भी पूछताछ की थी.
रिया चक्रवर्ती : CM नीतीश की दिलस्चपी के चलते पटना में दर्ज हुई FIR, राजनीति का हिस्सा है CBI जांच
ईडी ने 31 जुलाई को सुशांत के पिता केके की शिकायत पर बिहार पुलिस प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया था. सिंह ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के कोटक महिंद्रा बैंक खाते से 15 करोड़ रुपये की हेराफेरी हुई है. यह मामला 7 अगस्त को राज्य पुलिस से सीबीआई को सौंप दिया गया था.
बिहार : 4 महीने से नहीं मिला डॉक्टर को वेतन, एक्सीडेंट के बावजूद दे रहे सेवा