ETV Bharat / state

पूर्व मध्य रेल का नया कीर्तिमान, यात्री यातायात और माल ढुलाई से हासिल किया रिकॉर्ड राजस्व - Revenue from passenger traffic and freight

यात्री यातायात और माल ढुलाई से राजस्व (Revenue From Passenger Traffic And Freight) के मामले में पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) ने नया रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले माल लदान में भी नया कीर्तिमान हासिल हुआ था.

पूर्व मध्य रेल का नया कीर्तिमान
पूर्व मध्य रेल का नया कीर्तिमान
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 7:09 PM IST

पटना: पिछले दिनों माल लदान में नया कीर्तिमान (Record Of Loading Goods) रचने के बाद पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) ने एक और उपलब्धि हासिल की है. चालू वित्त वर्ष 2021-22 के 5 मार्च तक यात्री यातायात और माल ढुलाई से प्राप्त होने वाले राजस्व रिकॉर्ड वृद्धि के साथ 20 हजार करोड़ को पार कर गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: माल लदान में पूर्व मध्य रेल का नया कीर्तिमान, एक वित्तीय वर्ष में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

20,034.38 करोड़ रुपए का राजस्व: पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने कहा कि यह रेल राजस्व पूर्व मध्य रेल को अब तक के किसी भी वित्त वर्ष में प्राप्त रेल राजस्व की तुलना में सर्वाधिक है. पिछले वित्त वर्ष अर्थात 2020-21 में पूर्व मध्य रेल को 14,507.76 करोड़ का रेल राजस्व प्राप्त हुआ था. वहीं चालू वित्त वर्ष 2021-22 के 05 मार्च तक 20,034.38 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो वर्ष 2020-21 की तुलना में 5526.62 करोड़ रूपए अधिक है. विरेंद्र कुमार ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में 2021-22 में हुई राजस्व वृद्धि के मामले में पूर्व मध्य रेल भारतीय रेल में प्रथम स्थान पर रहा है.

माल लदान में भी कीर्तिमान: इससे पहले माल लदान में पूर्व मध्य रेल का नया कीर्तिमान बना था. चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के फरवरी माह तक 150.07 मीलियन टन माल का लदान किया गया है. यह पूर्व मध्य रेल की ओर से किसी एक वित्तीय वर्ष में किए गए माल लदान की तुलना में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल को किसी एक वित्त वर्ष में 150 मिलियन टन या इससे अधिक माल का लदान करने वाले भारतीय रेल के 3 अन्य क्षेत्रीय रेलों के विशिष्ट क्लब में शामिल होने का गौरव प्राप्त हो गया है.

सर्वाधिक कोयला का लदान: पूर्व मध्य रेल द्वारा फरवरी तक किए गए 150.07 मीलियन टन में सर्वाधिक (90 प्रतिशत) कोयला का लदान किया गया .इस प्रकार धनबाद मंडल द्वारा फरवरी, 2022 तक 142.85 मीलियन टन माल लदान किया गया. जबकि दानापुर मंडल द्वारा 2.79 मीलियन टन, सोनपुर मंडल द्वारा 2.19 मीलियन टन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा 1.54 मीलियन टन तथा समस्तीपुर मंडल द्वारा 0.70 मीलियन टन माल लदान किया गया.

ये भी पढ़ें: गया जंक्शन का पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण, कहा- 'यात्री की सुविधा और सेफ्टी पर रेलवे का फोकस'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पिछले दिनों माल लदान में नया कीर्तिमान (Record Of Loading Goods) रचने के बाद पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) ने एक और उपलब्धि हासिल की है. चालू वित्त वर्ष 2021-22 के 5 मार्च तक यात्री यातायात और माल ढुलाई से प्राप्त होने वाले राजस्व रिकॉर्ड वृद्धि के साथ 20 हजार करोड़ को पार कर गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: माल लदान में पूर्व मध्य रेल का नया कीर्तिमान, एक वित्तीय वर्ष में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

20,034.38 करोड़ रुपए का राजस्व: पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने कहा कि यह रेल राजस्व पूर्व मध्य रेल को अब तक के किसी भी वित्त वर्ष में प्राप्त रेल राजस्व की तुलना में सर्वाधिक है. पिछले वित्त वर्ष अर्थात 2020-21 में पूर्व मध्य रेल को 14,507.76 करोड़ का रेल राजस्व प्राप्त हुआ था. वहीं चालू वित्त वर्ष 2021-22 के 05 मार्च तक 20,034.38 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो वर्ष 2020-21 की तुलना में 5526.62 करोड़ रूपए अधिक है. विरेंद्र कुमार ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में 2021-22 में हुई राजस्व वृद्धि के मामले में पूर्व मध्य रेल भारतीय रेल में प्रथम स्थान पर रहा है.

माल लदान में भी कीर्तिमान: इससे पहले माल लदान में पूर्व मध्य रेल का नया कीर्तिमान बना था. चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के फरवरी माह तक 150.07 मीलियन टन माल का लदान किया गया है. यह पूर्व मध्य रेल की ओर से किसी एक वित्तीय वर्ष में किए गए माल लदान की तुलना में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल को किसी एक वित्त वर्ष में 150 मिलियन टन या इससे अधिक माल का लदान करने वाले भारतीय रेल के 3 अन्य क्षेत्रीय रेलों के विशिष्ट क्लब में शामिल होने का गौरव प्राप्त हो गया है.

सर्वाधिक कोयला का लदान: पूर्व मध्य रेल द्वारा फरवरी तक किए गए 150.07 मीलियन टन में सर्वाधिक (90 प्रतिशत) कोयला का लदान किया गया .इस प्रकार धनबाद मंडल द्वारा फरवरी, 2022 तक 142.85 मीलियन टन माल लदान किया गया. जबकि दानापुर मंडल द्वारा 2.79 मीलियन टन, सोनपुर मंडल द्वारा 2.19 मीलियन टन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा 1.54 मीलियन टन तथा समस्तीपुर मंडल द्वारा 0.70 मीलियन टन माल लदान किया गया.

ये भी पढ़ें: गया जंक्शन का पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण, कहा- 'यात्री की सुविधा और सेफ्टी पर रेलवे का फोकस'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.