पटना: बिहार में एनडीए के नेतृत्व में नई सरकार का शपथ ग्रहण हुआ. नीतीश कुमार ने बतौर मुख्यमंत्री 7वीं बार शपथ ली. नीतीश कुमार के साथ कैबिनेट के 14 मंत्रियों ने शपथ लिया. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान राज भवन के सामने काफी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे और जश्न मनाते हुए नजर आए.
नई सरकार राज्य में लाएगी रोजगार
छपरा जिला के बनियापुर विधानसभा सीट से वीआईपी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े वीरेंद्र ओझा ने कहा कि वह भले ही इस बार चुनाव हार गए, मगर सरकार एनडीए की बनी है. विकास पुरुष नीतीश कुमार 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. इस बात की उन्हें काफी प्रसन्नता है.
वीरेंद्र ओझा ने नई सरकार को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यह सरकार एक बार फिर प्रदेश की जनता के हित में कई फैसले लेगी. प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़े इसके लिए भी कार्य करेगी. ओझा ने कहा कि उनके नेता मुकेश साहनी भी इस बार मंत्रिमंडल में शामिल हैं. निश्चित रूप से यह सरकार प्रदेश के विकास के लिए कई अभूतपूर्व कार्य करेगी.
बिहार के दूसरे कर्पूरी ठाकुर हैं नीतीश
वहीं, जदयू के प्रदेश संगठन प्रभारी अरविंद कुमार राय ने कहा कि वह इस चुनाव में छपरा जिला के प्रभारी थे. विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से प्रदेश का मुख्यमंत्री बन रहे हैं. इस बात की उन्हें काफी खुशी है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता फिर से जंगलराज के दौर में नहीं जाना चाहती थी. इसलिए बिहार की जनता ने एक बार फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के तौर पर चुना है. उन्होंने कहा कि बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर के बाद इकलौते नेता नीतीश कुमार ही हैं, जिन्हें जनता ने लगातार इतना अपार प्यार और समर्थन दिया है.