ETV Bharat / state

मां कालरात्रि की पूजा के साथ खुले मां दुर्गा की प्रतिमाओं के पट, दर्शन के लिए लगा भक्तों का तांता

पटना में दुर्गा पूजा को लेकर गजब का उत्साह देखने का मिल रहा है. पट खुलने के बाद भक्तों की भीड़ माता दुर्गा के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी है. वैसे तो पटना में कई नामचीन दुर्गा पंडाल है, जहां सैकड़ों लोग पहुंचते है. लेकिन लोदीपुर पुलिस लाइन स्थित दुर्गा मंदिर बेहद खास है. यहां पिछले 193 सालों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 10:26 PM IST

पटना: राजधानी पटना नवरात्रि (Durga Puja 2022) के मौके पर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है. रविवार को सप्तमी के मौके पर मां कालरात्रि के पूजा के साथ (Seventh Day Of Durga Puja) ही सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा के पट खुल दिए गए. पिछले 2 साल कोरोना के कारण दुर्गा पूजा प्रभावित था, लेकिन इस बार नवरात्र धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोगों की भीड़ दुर्गा माता के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी है. दुर्गा पंडालों को रंग बिरंगी लाइटों से आकर्षक सजावट की गयी है.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने किया पटना के पूजा पंडालों का भ्रमण, CM ने की मां दुर्गा की आराधना

दुर्गा मंदिर में लगी भक्तों की भीड़: पटना के लोदीपुर पुलिस लाइन के पास स्थित दुर्गा मंदिर में माता दुर्गा का पट खुलते ही दर्शन के लिए भक्तों का तांता लग गया. इस दौरान भक्तों ने विधि अनुसार मां दर्गा की पूजा अर्चना की. यहां पूजा पंडाल में भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया. जिसमें खीर का प्रसाद भक्तों ने ग्रहण किया.

193 सालों से किया जा रहा दुर्गा पूजा: स्थानीय पूजा समिति के सचिव अजीत कुमार लाली ने बताया कि 1829 से यहां पर दशहरा पूजा का आयोजन चल रहा है. हर बार मा दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. उन्होंने बताया कि भक्तों के लिए सप्तमी, अष्टमी और नवमी पर विशेष भोग की व्यवस्था की जाती है. दशहरा को लेकर लोगों में इस बार गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. श्रद्धालु मां दुर्गा का दर्शन कर अपनी मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद मांग रहे.

यह भी पढ़ें: पटना के गर्दनीबाग कालीबाड़ी मंदिर में मां दुर्गा का पट खुला, मंदिर में लगी भक्तों की भीड़

पटना: राजधानी पटना नवरात्रि (Durga Puja 2022) के मौके पर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है. रविवार को सप्तमी के मौके पर मां कालरात्रि के पूजा के साथ (Seventh Day Of Durga Puja) ही सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा के पट खुल दिए गए. पिछले 2 साल कोरोना के कारण दुर्गा पूजा प्रभावित था, लेकिन इस बार नवरात्र धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोगों की भीड़ दुर्गा माता के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी है. दुर्गा पंडालों को रंग बिरंगी लाइटों से आकर्षक सजावट की गयी है.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने किया पटना के पूजा पंडालों का भ्रमण, CM ने की मां दुर्गा की आराधना

दुर्गा मंदिर में लगी भक्तों की भीड़: पटना के लोदीपुर पुलिस लाइन के पास स्थित दुर्गा मंदिर में माता दुर्गा का पट खुलते ही दर्शन के लिए भक्तों का तांता लग गया. इस दौरान भक्तों ने विधि अनुसार मां दर्गा की पूजा अर्चना की. यहां पूजा पंडाल में भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया. जिसमें खीर का प्रसाद भक्तों ने ग्रहण किया.

193 सालों से किया जा रहा दुर्गा पूजा: स्थानीय पूजा समिति के सचिव अजीत कुमार लाली ने बताया कि 1829 से यहां पर दशहरा पूजा का आयोजन चल रहा है. हर बार मा दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. उन्होंने बताया कि भक्तों के लिए सप्तमी, अष्टमी और नवमी पर विशेष भोग की व्यवस्था की जाती है. दशहरा को लेकर लोगों में इस बार गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. श्रद्धालु मां दुर्गा का दर्शन कर अपनी मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद मांग रहे.

यह भी पढ़ें: पटना के गर्दनीबाग कालीबाड़ी मंदिर में मां दुर्गा का पट खुला, मंदिर में लगी भक्तों की भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.