पटना: राजधानी पटना के चितकोहरा बाजार में आग (Fire in Chitkohra market of Patna) लगी है. आग की वजह से इलाके में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि डायल 112 और स्थानीय थाना को फोन करने के बावजूद कोई मदद नहीं मिली. बाद में स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड कार्यालय जाकर मदद मांगी, तब जाकर इस आग को बुझाने का प्रयास किया गया है.
ये भी पढ़ें: पटनाः नदौल बाजार में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, डेढ़ करोड़ से ज्यादा का नुकसान
पटना के चितकोहरा बाजार में आग: चितकोहरा बाजार में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है. आग की लपटें काफी तेज है, जिस वजह से आग पर काबू पाए जाने में फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. शुरुआती दौर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही हैं. हालांकि आग बुझने के बाद जांच के बाद ही असली वजह सामने आ पाएगी.
पढ़ें- पटना: शादी समारोह के दौरान कम्युनिटी हॉल में लगी आग, बाल-बाल बची लोगों की जान
अगलगी से लाखों का नुकसान: मिल रही जानकारी के अनुसार चितकोहरा बाजार के पास कई अहम बिल्डिंग भी है. इसके साथ-साथ वहां बहुत बड़ा बाजार लगता है. ऐसे में एक दुकान में आग लगने से कई दुकानें उसकी चपेट में आ गई है. संभावना जताई जा रही है कि अगलगी से लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. यह बाजार मुख्य रूप से किराना की होलसेल मंडी है.
ये भी पढ़ें: पटना में आग से झुलसकर एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत