ETV Bharat / state

वक्त पर नहीं मिला चारा तो गाय ने मालिक को उठाकर पटका, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - चारा मिलने में देरी पर गाय ने मालिक को पटका

बेगूसराय में गाय ने पशुपालक को जमीन पर पटक (cow slammed cattleman on ground In Begusarai) दिया. बताया जाता है कि रोजाना की तरह समय पर चारा नहीं मिलने से भूखी गाय गुस्से में आकर मालिक पर टूट पड़ी. इस दौरान गाय ने जमकर उत्पात मचाया. बड़ी मुश्किल से लोगों ने उस पर काबू पाया.

चारा मिलने में देरी पर गाय ने मालिक को पटका
चारा मिलने में देरी पर गाय ने मालिक को पटका
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 8:36 AM IST

बेगूसराय: भूख लगने पर इंसान ही नहीं पशु भी नाराज हो जाते हैं और अपना गुस्सा जाहिर करते हैं. बिहार के बेगूसराय में भी ऐसा ही देखना मिला. जहां चारा मिलने में देरी पर गाय ने मालिक को पटक (Cow slams owner for delay in getting fodder) दिया. गाय के पटकने के कारण पशुपालक को काफी चोटें आईं हैं. उसे गंभीर हालत में बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे पैर और हाथ में फ्रैक्चर आई है और सिर में भी चोट लगी है. मामला जिले के नीमा चांदपुरा का है.

ये भी पढ़ें: वैशाली में दिखा नित्यानंद राय का देसी अंदाज, गाय का दूध निकालते आए नजर

चारा मिलने में देरी पर गाय ने मालिक को पटका: दरअसल, जिस वक्त गाय को चारा देने का समय था, उस वक्त पीड़ित पशुपालक रामप्रीत रजक खेत में काम करने चला गया था. वहां काम खत्म कर जब वह घर लौटा और गाय को चारा देने गया तो भूख से कराह रही गाय ने उसे पहले पैर मारा और फिर सिंग के सहारे उठाकर जमीन पर पटक दिया. बाद में गाय को कई लोगों ने मिलकर जैसे-तैसे काबू किया. इस घटना में पीड़ित मालिक के शरीर की पसली टूट गई है. फिलहाल घायल रामप्रीत रजक का बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

"गाय को खाना देने गया, बिना नाथल गाय थी. चारा मिलने में देरी के कारण उठाकर पटक दिया. नीचे जमीन पक्की थी, जिस वजह से पैर और हाथ की हड्डी टूट गई और माथे में भी बहुत चोट लग गई है. बहुत दर्द कर रहा है"- रामप्रीत रजक, पीड़ित पशुपालक

"खाना देने में लेट हो गया, इसलिए गुस्सा में गाय ने उनको पटक दिया. उस दिन खेत में किसी का काम करने चले गए थे. जब वो चारा देने गए तो पटक दिया. गोर (पैर), हाथ टूट गया और कपार (सिर) भी फट गया है. बहुत गुस्साईल गैय्या (गाय) है"- रामप्रीत रजक की पत्नी

ये भी पढ़ें: गौ रक्षा हमारा परम धर्म: गीर गाय की सेवा के लिए शुरू की नायाब पहल, मेंबरशिप लेने वालों को दूध-घी फ्री


बेगूसराय: भूख लगने पर इंसान ही नहीं पशु भी नाराज हो जाते हैं और अपना गुस्सा जाहिर करते हैं. बिहार के बेगूसराय में भी ऐसा ही देखना मिला. जहां चारा मिलने में देरी पर गाय ने मालिक को पटक (Cow slams owner for delay in getting fodder) दिया. गाय के पटकने के कारण पशुपालक को काफी चोटें आईं हैं. उसे गंभीर हालत में बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे पैर और हाथ में फ्रैक्चर आई है और सिर में भी चोट लगी है. मामला जिले के नीमा चांदपुरा का है.

ये भी पढ़ें: वैशाली में दिखा नित्यानंद राय का देसी अंदाज, गाय का दूध निकालते आए नजर

चारा मिलने में देरी पर गाय ने मालिक को पटका: दरअसल, जिस वक्त गाय को चारा देने का समय था, उस वक्त पीड़ित पशुपालक रामप्रीत रजक खेत में काम करने चला गया था. वहां काम खत्म कर जब वह घर लौटा और गाय को चारा देने गया तो भूख से कराह रही गाय ने उसे पहले पैर मारा और फिर सिंग के सहारे उठाकर जमीन पर पटक दिया. बाद में गाय को कई लोगों ने मिलकर जैसे-तैसे काबू किया. इस घटना में पीड़ित मालिक के शरीर की पसली टूट गई है. फिलहाल घायल रामप्रीत रजक का बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

"गाय को खाना देने गया, बिना नाथल गाय थी. चारा मिलने में देरी के कारण उठाकर पटक दिया. नीचे जमीन पक्की थी, जिस वजह से पैर और हाथ की हड्डी टूट गई और माथे में भी बहुत चोट लग गई है. बहुत दर्द कर रहा है"- रामप्रीत रजक, पीड़ित पशुपालक

"खाना देने में लेट हो गया, इसलिए गुस्सा में गाय ने उनको पटक दिया. उस दिन खेत में किसी का काम करने चले गए थे. जब वो चारा देने गए तो पटक दिया. गोर (पैर), हाथ टूट गया और कपार (सिर) भी फट गया है. बहुत गुस्साईल गैय्या (गाय) है"- रामप्रीत रजक की पत्नी

ये भी पढ़ें: गौ रक्षा हमारा परम धर्म: गीर गाय की सेवा के लिए शुरू की नायाब पहल, मेंबरशिप लेने वालों को दूध-घी फ्री


For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.