ETV Bharat / state

Video: नप गया शराब के नशे में झूमने वाला सिपाही, SSP पटना ने की कार्रवाई - drunken police man suspend

राजधानी में सचिवालय थाने के नजदीक शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा करने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है. यह कार्रवाई एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने की है.

सिपाही
सिपाही
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 1:04 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में बीते सोमवार को सचिवालय थाने (Police Station Sachivalaya) के बाहर वर्दी पहने हुए एक पुलिसकर्मी शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए देखें गए थे. जिसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा (SSP Upendra Kumar Sharma) ने शराबी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया.

इसे भी पढ़ें: Chhapra News: अचानक आधी रात को आ धमके DIG, दो पुलिसकर्मी निलंबित

रिक्शे पर नशे में धुत पुलिसकर्मी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. वीडियो में पुलिसकर्मी आधी वर्दी में दिख रहा है. शराबी पुलिसकर्मी खाकी पैंट के साथ बिहार पुलिस का बेल्ट लगाये हुए है, लेकिन शर्ट नहीं पहने हैं. पुलिसकर्मी से सिर्फ पैंट पहने जाने का कारण पूछा गया, तो शराबी पुलिसकर्मी ने बताया कि ड्यूटी ऑफ है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: पटना SSP ने 4 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, बीच सड़क पर आपस में ही कर रहे थे मारपीट

इसके साथ ही जब पुलिसकर्मी से पूछा गया कि कहा जा रहे है, तो उन्होंने पत्नी की तबीयत खराब होने का हवाला देकर अस्पताल जाने की बात कहने कही. जब लोगों ने दो तीन बार पूछा कि आप कहां ड्यूटी करते हैं, तो पुलिसकर्मी ने बताया कि वे पुलिस लाइन में पदस्थापित है. बता दें कि सचिवालय थाने के नजदीक काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

मैंने शराब नहीं पी है. पुनाईचक जा रहे हैं. पटना के पुलिस लाइन में मेरी पोस्टिंग है. मैं शराब नहीं पीता हूं. इमरजेंसी है इसलिए रिक्शा लेना पड़ा. 32 साल से ड्यूटी कर रहे हैं. मेरा आदमी बीमार है हमको अस्पताल जाना है. पत्नी बीमार है अस्पताल लेकर जाना है.- डीएन सिंह, सिपाही

शराबी पुलिसकर्मी ने अपना नाम बृजेश सिंह बताया था. नशे की धुत में पुलिसकर्मी ने अपना नाम गलत बताया था. पुलिसकर्मी का नाम डीएन सिंह है. इस मामले को लेकर सचिवालय डीएसपी ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. यह वीडियो काफी देर बाद पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के संज्ञान में आया. जिसके बाद शराबी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.

बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू किया जा सके इसके लिए राज्य सरकार ने कई कड़े कानून बनाए हैं. पिछले 5 साल में ढाई से तीन लाख लोग शराबबंदी कानून के तहत जेल जा चुके हैं. शराबबंदी लागू हो सके इसको लेकर पुलिस शराब पीने वाले लोगों की गिरफ्तारियां भी कर रही है. इसके साथ-साथ राज्य के अंदर और अन्य राज्यों के बड़े शराब माफियाओं की भी गिरफ्तारियां की गई है. इसके बाद भी बिहार में शराब के अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.