पटना: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) को पूरी तरह से लागू कराने के लिए पुलिस इन दिनों काफी एक्टिव नजर आ रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने पत्रकार नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए बारात से दूल्हे के भाई को शराब की नशे में गिरफ्तार कर लिया है. बारात पहुंचने से ठीक पहले ही पुलिस ने दूल्हे के शराबी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- चारा घोटाला केस: पटना में लालू यादव की सुनवाई आज, पढ़ें पूरी डिटेल
वहीं दूल्हे के भाई की गिरफ्तारी के बाद दूल्हे समेत बारात में शामिल महिलाएं थाने पहुंचकर आरोपी को छोड़ने की विनती करने लगे, लेकिन पुलिस ने सभी को समझाकर वापस भेज दिया है. दरअसल बारात गोविंद मित्रा रोड से रामकृष्णानगर जा रही थी. मालूम हो कि शराब मामले में पुलिस लगातार शादी समारोह में छापेमारी की है. यह पहली घटना है जब बीच बारात से सूट-बूट पहने दूल्हे का भाई ही नशे की हालात में पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र: दूसरे दिन सदन की कार्यवाही हंगामेदार रहने की संभावना
आपको बता दें कि बारात में शराब पीकर शामिल होना दूल्हे के भाई को महंगा पड़ गया. लड़की के घर से कुछ दूर पहले ही पुलिस ने दूल्हे के भाई को बीच बारात से गिरफ्तार कर थाने ले आयी. घटना पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के 90 फिट की है, जहां रात 9 बजे बड़े ही धूम-धाम से बारात रामकृष्णानगर जा रही थी. रात्रि गश्ती कर रही पुलिस की नजर पान दुकान के पास बारात में शामिल दो-तीन कार पर पड़ी. जैसे ही पुलिस की गाड़ी वहां रूकी कि दो तीन लोग धीरे-धीरे मौके से फरार हो गये और दूल्हे का भाई ही नशे की हालत में गिरफ्तार हो गया. जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ कर थाने की गाड़ी पर बैठायी, बारातियों में अफरा-तफरी मच गयी और लोग इधर-उधर भागने लगे.
दरअसल जब दूल्हे के भाई को पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर से चेक किया तो काफी नशे में पाया गया और शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने बताया कि गिरफ्तार युवक मलसलामी थाना क्षेत्र के पटना सिटी नाला पर का रहने वाला आशीष कुमार है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP